collection of Punjabi songs lyrics.
Chemicals Song Lyrics Description From Album- Dino James
Lyrics Title: Chemicals
Singers: Dino James, Kaprila
Lyrics: Dino James
Music: Nilesh Patel
Music Company: Sony Music India.
केमिकल Chemicals Song Lyrics In Hindi:
सारी सारी रात डराये हो जैसे है डायन
साँसें ना लेने दे है ऐसे रसायन
हु बाहर से घायल पर अंदर से कायल
लगती महोब्बत पर है सब यह साइंस
कुछ दिव्य सी चीज़ है समझता था प्यार को
फिर जाना बॉडी बस छोडती हार्मोंस
यू’ऑर नॉट इन लव तुम छोटे बीमार हो
कुछ काम नहीं आता है डिस्प्रीन या सैरीडॉन
उस’से प्यार करता हूँ या उसके साथ को
ईगो है मेरा वो कैसे प्राप्त हो
सुलझा रहा हूँ मैं उलझी इस गाँठ को
दिल और दिमाग के आपस के वॉर को
ये कैसे केमिकल छोडे दिमाग भी
इतनी लाचारी है ऐसा ना था कभी
जिस’से मैं लड़ता हूँ उसका मैं भाग भी
कमजोर पड़ रहा हूँ अंदर और ताक़त नहीं
बस प्यार करने की मैंने हिमाकत की
ऐसा क्यों हो गया मेरी थी क्या गलती
ना करना गलती से ऐसा मज़ाक भी
केमिकलो ने किया ज़ख़्मी
है बस ये सारा केमिकल्स
मैं था बस कबसे बेखबर
तू सर वर में घर वर में
हर पल बस बड़ बड्ड में
डर डर कापू थर्र थर्र
दिल ठाड़ ठाड़ जियूं मर्र मर्र के
करवट लूँ हर क्षण में
पर्वत था अब कान में
सर गरम है मन सर्द है
अन्दर भर भर दर्द है
खण्डर जैसे मंज़र
जैसे खंज़र करे पंचर
हूँ मैं बन्जर करूँ संघर्ष
सुने हमदर्द यूँ ना तंग कर
ढीले अंजर सारे पंजर
तेरी सगत मेरी सम्पद
पर संपर्क में नहीं हम
But Just one word can comfort
सो आने दे या मुझे जाने दे तू
मुझे जीने के झूठे बहाने दे
उन् सारी यादों की अर्थी को काँधे दे तू
मुझे थाम ले भले ताने दे
वो सब अनजानी सी यादें लौटने दे
खो गया था मैं कबसे खुदको पाने दे
गाने दे गाने दे गाने दे बस मुझको गाने दे
गाने दे गाने दे गाने दे
बीमारियों के दाग ये जाते नहीं
सौ दर्द है फिर भी सौ राहते नहीं
है बस यह सारा केमिकल्स
मैं था बस कबसे बेखबर
सारी सारी रात डराये हो जैसे है डायन
साँसें ना लेने दे है ऐसे रसायन
हु बाहर से घायल पर अंदर से कायल
लगती महोब्बत पर है सब यह साइंस
Other Song Lyrics
Official Music Video of Chemicals: