कृपा सांवरे तू किये जा रहा है
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।
तेरी रहमतों की है बरसात प्यारे
तू बरसाए अमृत दिन रात प्यारे
तू बरसाए अमृत दिन रात प्यारे
ये अमृत मेरा मन पिए जा रहा है
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।
मेरे श्याम चाहे तू मेरी भलाई
ओ माधव पकड़कर तू मेरी कलाई
ओ माधव पकड़कर तू मेरी कलाई
मुझे धाम अपने लिए जा रहा है
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।
बड़ी मेहरबानी बहुत शुक्रिया है
मुझे दाना पानी तूने दिया है
मुझे दाना पानी तूने दिया है
ये परिवार सुख से जिए जा रहा है
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।
कृपा सांवरे तू किये जा रहा है
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।
- बाबा श्याम की हवेली ये है बड़ी अलबेली भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- किसको कहूँ मैं अपना किसको कहूँ पराया भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- नए साल की सबसे पहले तुम्हे बधाई डीयर कान्हा हैप्पी न्यू यर
- खाटू वाले सांवरिया तुम बिगड़ी बात बनाते हो भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- खाटू वाला साँवरिया भक्ता की अरज सुनो भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- श्याम ने है सब कुछ दिया अब तो मांगू यही भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- तू लीले चढ़के आजा तेरी बाट उड़िका घड़ी घड़ी श्याम जी भजन लिरिक्स
- जाने कितने दिनों के बाद मुझे तो मेरा सांवरा मिला श्याम जी भजन लिरिक्स
- अपनी तो पतंग उड़ गई रे भजन श्याम जी भजन लिरिक्स