collection of Punjabi songs lyrics.
Koo Koo Song Lyrics Description From Album- Abhinav Shekhar
Lyrics Title: Koo Koo
Singers: King, Jaz, Asap
Lyrics: King, Jaz, Asap
Music: King
Music Company: King.
कू कू Koo Koo Song Lyrics In Hindi:
I say wooo, हवा आने दो
रातें हुयी रंगीन
हौले झूमे मेरी सोल
I say wooo, हुवे पौने 2
मौसम बदला तब जब
सूरज ढलके तारे करे ग्लो
I know
बेबी तुझे चाहिए मेरा साथ
और घड़ी लगे वो भी स्लो स्लो
No no no lowkey रहने दो
नज़रे चुराओ ना आँखों को कहने दो
कहने को बहुत कुछ लगूँ टीच
बन्दे सिक मारे हिट
बेबी फोटो भी खिचवारी जारी
साथ क्लिक क्लिक
मारे shows छापे नोट
Number one on the board
कोई घमंड नहीं पाला
भले काम टॉप नौच
यारी राखी ऑन द टॉप
पार्टी बजे नॉनस्टॉप
Champagne pop it up
हसीं हुयी चलि रातें
तो फिर उनमे कैसा ख़ौफ़
हम लूटें पूरी मौज
बे-असर थी ख़रोंच
ये जंगल है चीते
शिकार का भी शौक़
करो बाउंस बाउंस बाउंस मेरे साथ में
मैं जीतू दिल जब कलम पकडू हाथ में
आज डार्क स्किन मुण्डा करे ग्लो
है सीना चौड़ा ज़िन्दगी मैं जियूं शान से
ना ना ना ना
कभी नज़ारे झुकाउ ना बस यही है उसूल
है उनको भी प्यार जो गए मुझे भूल
Bu*d मरते ये पीछे आगे बनते है कूल
लोकी करदे आ गल्लां आपण करदे आ रूल
Om my god !
बड़े चेक्स बड़ी सोच मूंडे रोज़ लेरे मौज़
पूरा जोश नहीं होश हाई क्लास मेरे फ्लो
जिन्ने भी थे तेज़्ज़ मेरे आगे आज सारे हुए स्लो स्लो स्लो
Ohh no !
जहाँ पैर धरे शोर बडे आम नहीं
एक के बाद एक हिट हल्का काम नहीं नहीं
मैं फील में हुन करो परेशां नहीं
हिट हूँ मैं पहले से बस अभी मेरा नाम नहीं
करां मैं फ्लाई हाई पर पैर रखन थल्ले,
दुनिया दी फील लें राजा बैठा कल्ले
जो वक़्त पलते जानि शेर का वो बच्चा
ना तो मुह तो है मुफट कुछ तो बोलेंगे ही दल्ले
आफत मचा दी मैंने ज़माने से पूछ लो
और पीछे कोई हाथ मेरे ऐसी कोई बात नहीं है
अकेला निकला था मैं घर से एक सपना लेके
आज कोई ऐसा नहीं जो खड़ा मेरे साथ नहीं है
Kingsclan flow!
Shawty get low!
Industry khichhan mere latte kehndi aiddan na karo
No! No! No! राजा जाने दो
ये लड़के है हमारे इन्हे गाना गाने दो
कर दिया बाउंस लो भर दिया मैंने अकाउंट
लो आ रही फिरसे एल्बम एक और करदो सबमें अन्नोउंस
जैसे आसमान ज़मीन का मिले छोड़ नहीं
वैसे यार का तेरे भी कोई तोड़ नहीं
Other Song Lyrics
Official Music Video of Koo Koo: