Bollywood songs lyrics.
Kudi Kanwari Song Lyrics Description From Movie- Hadh Kar Di Aapne
Lyrics Title: Kudi Kanwari
Movie: Hadh Kar Di Aapne
Singers: Jaspinder Narula
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Anand Raj Anand
Music Company: T-Series.
कुड़ी कंवारी Kudi Kanwari Song Lyrics In Hindi:
रा री रा…..
कुड़ी कुवारी तेरे पीछे
पिछे पिछे पिछे
जाता कहा है सोणेया
ऐसे नज़र कर निचे निचे निचे निचे
जाता कहा है सोणेया
मेरे तो गलती हो गई ओके,
मैनु माफ़ कर दे ओके
ऐवे छडके ना जा ना दे धोखे
कुड़ी कंवारी तेरे पीछे
पिछे पिछे पिछे
जाता कहा है सोणेया
ऐसे नज़र कर निचे निचे निचे निचे
जाता कहा है सोणेया
By The Way What’s Your Problem
By The Way तुम्हे क्या करना है
By The Way कुछ वादे करने है उन्हें पूरा करना है
संग जीना है संग मरना है
तो करलो ना जो करना है Don’t Bother Me
Really ?
रेशम सी ज़ुल्फ़े बहकि निगाहे
तुझको बुलाये आ लौट चल
तेरे सफर की मैं हमसफ़र हूँ,
मेरे सनम मेरे साथ चल
थाम ले बाह मेरी
समझ ले इशारा
कोई लगता नहीं है
मुझे तुझसे प्यारा
मेरा नैं चुरा के ना जा
ऐसे ना जा आजा आजा
तेरे सपनो की रानी रोके
जाता कहा है सोणेया
कुड़ी कंवारी तेरे पीछे पिछे पिछे पिछे
जाता कहा है सोणेया
क्या मस्तियो का मौसम है यारा
मौसम का केहना है तू मान ले
यौवन है इक सावन जैसा
रहता नहीं ये सदा जान ले
तुझे मेरी कसम और कर ना सितम
कही ऐसा ना हो मुझे लग जाये गम
ये जवानी तेरी होके
मैं दीवानी तेरी होके
आजा तू भी दीवाना होके
जाता कहा है
ऐसे नज़र कर निचे निचे निचे निचे
जाता कहा है सोणेया
मेरे तो गलती हो गई ओके
मैनु माफ़ कर दे ओके
ऐवे छडके ना जा ना दे धोखे
जाता कहा है
ऐसे नज़र कर निचे निचे निचे निचे
जाता कहा है सोणेया
Hadh Kar Di Aapne Movie Other Song Lyrics:
Official Music Video of Kudi Kanwari:
- चल चले Chal Chale Lyrics In Hindi– Woh Lamhe
- क्या मुझे प्यार है Kya Mujhe Pyaar Hai Lyrics In Hindi– Woh Lamhe
- यारी ना कबूल तेरी Yaari Na Qabool Teri Lyrics In Hindi– Hashmat Sultana
- साथ क्या निभाओगे Saath Kya Nibhaoge Lyrics In Hindi– Tony Kakkar
- बंद लिफ़ाफ़ा दिल मेरा Band Lifafa Dil Mera Lyrics In Hindi– Kachche Dhaage