Kuch Bhi Na Socho Song Lyrics Description From Movies- Bombay
Lyrics Title: Kuch Bhi Na Socho
Movies: Bombay
Singers: Pallavi, Shubha, Anupama, Noel, Srinivas
Lyrics: Mehboob
Music: A.R. Rahman
Music Company: YRF.
कुछ भी ना सोचो Kuch Bhi Na Socho Song Lyrics In Hindi:
कुछ भी ना सोचो खुश होके बोलो
गुल्ला गुल्ला हल्ला गुल्ला
आने वाला आयेगा रोके ना रुक पायेगा
गुल्ला गुल्ला हल्ला गुल्ला
दिल हुआ है दीवाना झूम उठा है मस्ताना
गुल्ला गुल्ला हल्ला गुल्ला
जाने क्या क्या कर जाना कैसी धूम मचा जाना
गुल्ला गुल्ला हल्ला गुल्ला
दिल हुआ है दीवाना झूम उठा है मस्ताना
गुल्ला गुल्ला हल्ला गुल्ला
जाने क्या क्या कर जाना कैसी धूम मचा जाना
गुल्ला गुल्ला हल्ला गुल्ला
कल का क्यूँ सोचें भला हम
आओ आज में ही चलो जिलें ज़रा हम
ऊपर वाला जब एक है सबका
एक होके फिर ये गा लें ज़रा हम
गुल्ला गुल्ला हल्ला गुल्ला
गुल्ला गुल्ला हल्ला गुल्ला
जीना उसका जीना जो जीने भी दे
आये हैं दुनिया में तो इसका मज़ा भी लेले
जीना उसका जीना जो जीने भी दे
आये हैं दुनिया में तो इसका मज़ा भी लेले
दीवार हो दिलों में तो आओ हम भी रहे
अपने खुदा को चलो प्यार से हम तुम मनाएं
दिल हुआ है दीवाना झूम उठा है मस्ताना
गुल्ला गुल्ला हल्ला गुल्ला
जाने क्या क्या कर जाना कैसी धूम मचा जाना
गुल्ला गुल्ला हल्ला गुल्ला
कल का क्यूँ सोचें भला हम
आओ आज में ही चलो जिलें ज़रा हम
ऊपर वाला जब एक है सबका
एक होके फिर ये गले ज़रा हम
गुल्ला गुल्ला
गुल्ला गुल्ला
चाहे कुछ भी हो सदा मुस्कुराएं
दिल में उमंग हो और मस्ती में हम नाचे गायें
दिल में उमंग हो और मस्ती में हम नाचे गायें
हाथों को मिलाके आसमान को छूलें
अपने अरमानों को चाँद तारों से सजायें
गुल्ला गुल्ला हल्ला गुल्ला
गुल्ला गुल्ला हल्ला गुल्ला
गुल्ला गुल्ला हल्ला गुल्ला
गुल्ला गुल्ला हल्ला गुल्ला
जीना उसका जीना जो जीने भी दे
दीवानों दिलों में तो आओ हम भी रहे
चाहे कुछ भी हो सदा मुस्कुराएं
हाथों को मिलाके आसमान को छूलें
अपने अरमानों को चाँद तारों से सजायें
दिल हुआ है दीवाना झूम उठा है मस्ताना
जाने क्या क्या कर जाना कैसी धूम मचा जाना
दिल हुआ है दीवाना झूम उठा है मस्ताना
जाने क्या क्या कर जाना कैसी धूम मचा जाना
Bombay Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Kuch Bhi Na Socho: