collection of Punjabi songs lyrics.
Keede Song Lyrics Description From Album- Dino James
Lyrics Title: Keede
Singers: Dino James
Lyrics: Dino James
Music: Bluish
Music Company: Dino James.
कीड़े Keede Song Lyrics In Hindi:
ये कीड़े कुछ भी लिखवाते है
कुछ भी बुलवाते है
अन्दर कीड़े नहीं है ना भाई
तो मतलब नहीं है जीने का
कीड़े बहुत जरूरी है
बाहर से काफी मैं सीधा सा लड़का था
अंदर से थोड़ा सा सनकी
जब बाकि के बॉलीवुड गाने बजा रहे थे
मुझे तो रैपर पसंद थे
डैडी ने बोला तुम बिज़नेस सम्भालो
पर मुझे पसंद नहीं थे धंदे
अंदर ही अंदर कुछ होने लगा
ये कीड़े करने लगे पंगे
कीड़ो ने रातों को जगाया
कीड़ो ने बॉडी भी बनाया
कीड़ो ने बोला की मामूली नहीं है तू
दिनों को दिनों से मिलाया
ढीले लोगो से तो मुझे है एलर्जी
ढीली है रैपिंग है ढीली है मेलोडी
छोडो ये पंगे और छोडो ये जेएलओसी
दिस्स ना करना ये लगे है पैरोडी
कभी मैं पागल हूँ कभी मैं मेहनती
मुझे ना रोको मैं करूँगा तरक्की
मेरी रोड खाली है, ज़रा ना गर्दी
गाने बनते नहीं देता मैं थेरेपी
गानों में सुस्ती नहीं, गानों में शिलाजीत
सुनो तो एनर्जी एनर्जी एनर्जी एनर्जी
हठी फसेगा नहीं चूहेदानी में
रहती तो पानी में घुलेगा नहीं बे
भले ये लोग तुझे एडा बुलाये
पर मरने ना पाये कीड़े सुलेमानी के
तेज़ मैं भाग रहा जो भी मिले
मुझे कहते है बेटा जी धीरे
मैं फास्ट नहीं तू स्लो खुद को देख ले
तू मुझे क्या बोल रहा ढीले
मैं तो कहता हूँ तुम धरती पर हो
पर हम तो बस तारों में जी रे
ना जीने दे, जीने दे, जीने दे
जीने दे, जीने दे, जीने दे कीड़े
आंटी ने बोला कि बेटा तू लेज़ी है
पता नहीं क्या होगा कैरियर
किसी भी चीज़ में जोश नहीं है
बस पड़ा रहता है ये मरियल
फिर डॉक्टर के पास वो लेके गयी
और बोला सर कुछ तो करिये
डॉक्टर ने बोला की दिनों को सुनो तुम
बॉडी में कीड़ो की कमी है
अरे ऐसी की तैसी रे देसी पिलाओ
दुनिया को खोदेंगे, जेसीबी लाओ
कीड़ों की सुनि मस्त बना पुलाव
वैले हम बैठे है लड़ें चुनाव
बच्चे जो सिंगर थे गाने नहीं गाते है
क्रिकेटर बच्चे अब ट्यूशन को जाते
पूछो की क्या हुआ तो रोके बताते है
पापाजी चाइनीज है कीड़ों को खाते है
पापाजी ऐसा ना करो यार
बच्चो के कीड़ो को मारो नहीं
कुछ बड़ा करेगा तो फेमस हो जाओगे
फेमस हो जायेगी कॉलोनी
क्या करूँ अंदर की चूल का मैं
रूल और उसूल के स्कूल का मैं
ये बबूल की डाल है, फूल कम है
सुन धुल से आया हूँ फुल दम है
ऐसे लुल्ल से रैपर ऑन में हूल कम है
अब clueless होक बस तू झूलता रह
मुझे कीड़े बोले बस बेटा ढूढ़ता रह
सारे टूल है पास दिनों टूट’ता नहीं
पास्ट भूलता नहीं, तभी राजा फूलता नहीं
मेरी भूल भुलैया में घूमता रह
तू जानता है बेटे अब who’s the next
बस स्वैग में बेटे मुझे घूरता रह
कीड़े.
Other Song Lyrics
Official Music Video of Keede: