साईं बाबा भजन किस्मत को मेरी खोलो मैं दास हूँ तुम्हारा लिरिक्स
Singer – Sai Rakesh Jain
किस्मत को मेरी खोलो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
दीनो के नाथ हो तुम,
बड़ा नाम है तुम्हारा,
किस्मत को मेरी खोलों,
मैं दास हूँ तुम्हारा।।
तेरा ही हूँ दीवाना,
तेरी याद में भटकता,
तेरे ही नाम से ये,
दिल भी मेरा धड़कता,
अपना मुझे बना लो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
किस्मत को मेरी खोलों,
मैं दास हूँ तुम्हारा।।
नैनो से मेरे बाबा,
झरना बरस रहा है,
नजदीक में जो आए,
सपना सा लग रहा है,
बिगड़ी मेरी बना दो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
किस्मत को मेरी खोलों,
मैं दास हूँ तुम्हारा।।
लिखता है पुष्प बाबा,
सेवक तेरा तिवारी,
राकेश तेरा गाए,
ये है कृपा तुम्हारी,
अपने ही रंग रंगा दो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
किस्मत को मेरी खोलों,
मैं दास हूँ तुम्हारा।।
किस्मत को मेरी खोलो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
दीनो के नाथ हो तुम,
बड़ा नाम है तुम्हारा,
किस्मत को मेरी खोलों,
मैं दास हूँ तुम्हारा।।
- ले चलो रे पालकी शिरडी के लाल की भजन लिरिक्स
- कब शिरडी मुझे बुलाओगे साई बाबा भजन लिरिक्स
- मेरे साई तेरी शिरडी बहुत अब याद आती है लिरिक्स
- ब्रह्माण्ड नायक पीरो का पीर शिरडी में आया बनके फ़क़ीर
- साईं नाथ तेरी महिमा सारे जग से निराली है भजन लिरिक्स