Kisi Ka To Ho Jaaye Song Lyrics Description From Movies- Criminal
Lyrics Title: Kisi Ka To Ho Jaaye
Movies: Criminal
Singers: Abhijeet Bhattacharya, Chitra
Lyrics: Indeevar
Music: M.M. Kreem
किसी का तो हो जाये Kisi Ka To Ho Jaaye Song Lyrics In Hindi:
किसी का तो हो जाये मौका है आखिरी
जवानी है खुश्बू ये खुसबू तो उड़ चली
अमर होके संसार में कौन आया है
वो गुल दो घडी का बहारे जो लाया है
रहेगी ना ऐसी रगों की रवानी
तू अपनी जवानी सुहानी बना
दर्द किसी का दिल में हो
जीने का कोई मकसद हो
जीना वही तो है जीना
किसी का तो हो जाये मौका है आखिरी
हाँ जवानी है खुश्बू ये खुसबू तो उड़ चली
बार बार रंगीन आँचल दावत तुझे दे गए दे गए
ज़ार ज़ार बेहते आंसू मेरा तो चैन ले गए ले गए
अपनी खुशी ढूँढो दुनिआ में तुम
औरों के साथ तुम खो लेना
सबकी खुशी जिसमे ना शामिल हो
वो भी जीना है क्या जीना
दुनिआ में है गम हरसू
सबकी आँखों में आँसू
गम किसके बाटेगा तू
किसी का तो हो जाये मौका है आखिरी
जवानी है खुश्बू ये खुसबू तो उड़ चली
यार प्यार से ही मुझको अनपे वसूल प्यारे है, प्यारे है
भूल भूल गए होठो के शोलो से दिल हारे है हारे है
बैठे बैठे कैसे देखेंगे हम कातिल के ये जुल्मो सितम
तनहा तनहा एक तू क्या कर लेगा नाहक अपनी जान दे देगा
काली रात का पेहरा हो लाख अँधेरा गहरा हो
कफी है बस एक दिया
किसी का तो हो जाये मौका है आखिरी
जवानी है खुश्बू ये खुसबू तो उड़ चली
रहेगी ना ऐसी रगों की रवानी
तू अपनी जवानी सुहानी बना
दर्द किसी का दिल में हो
जीने का कोई मकसद हो
जीना वही तो है जीना
Criminal Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Kisi Ka To Ho Jaaye: