collection of Punjabi songs lyrics.
Kisi Aur Ke Naam Ki Mehndi Song Lyrics Description From Album- Phir Bewafaai
Lyrics Title: Kisi Aur Ke Naam Ki Mehndi
Singers: Agam Kumar Nigam
Lyrics: Prashant Vasi
Music: Nikhil
Music Company: T-Series.
किसी और के नाम की मेहँदी Kisi Aur Ke Naam Ki Mehndi Song Lyrics In Hindi:
किसी और के नाम की मेहँदी
हाथों में ना अपने भरना
किसी और के नाम की मेहँदी
हाथों में ना अपने भरना
ठुकरा के मोहब्बत मेरी
कभी किसी और से प्यार ना करना
ठुकरा के मोहब्बत मेरी
कभी किसी और से प्यार ना करना
किसी और के नाम की मेहँदी
हाथों में ना अपने भरना
ठुकरा के मोहब्बत मेरी
कभी किसी और से प्यार ना करना
ठुकरा के मोहब्बत मेरी
कभी किसी और से प्यार ना करना
तुम तो शायद जीलो मेरे बिन ओओ
जीना पाऊँगा मैं तेरे बिन
तुम तो शायद जीलो मेरे बिन ओओ
जीना पाऊँगा मैं तेरे बिन
लेजाए जो तुमको छीन कर ओओ
काश कभी आये ना ऐसा दिन
तुमसे बिछड़ के और
किसी का हो ना सकूंगा
जिस में तुम्हारा प्यार
है वो दिल किसको मैं दूंगा
होना ना जुदा कभी मुझसे
जीना दुश्वार ना करना
होना ना जुदा कभी मुझसे
जीना दुश्वार ना करना
ठुकरा के मोहब्बत मेरी
कभी किसी और से प्यार ना करना
ठुकरा के मोहब्बत मेरी
कभी किसी और से प्यार ना करना
हाथों को ना मेरे छोडना ओओ
देखो मेरा दिल ना तोडना
हाथों को ना मेरे छोडना ओओ
देखो मेरा दिल ना तोडना
मर जाऊँगा हो कर मैं जुदा ओओ
तुमको कसम है मूह ना मोड़ना
तुम हो मेरी मेरी ही
रहोगी केह भी दोना
और किसी की तुम ना
बनोगी केह भी दोना
कोई झूठी कसम ना खाना
जूठा ना इक़रार ना करना
कोई झूठी कसम ना खाना
जूठा ना इक़रार ना करना
ठुकरा के मोहब्बत मेरी
कभी किसी और से प्यार ना करना
ठुकरा के मोहब्बत मेरी
कभी किसी और से प्यार ना करना
किसी और के नाम की मेहँदी
हाथों में ना अपने भरना
ठुकरा के मोहब्बत मेरी
कभी किसी और से प्यार ना करना
ठुकरा के मोहब्बत मेरी
कभी किसी और से प्यार ना करना
ठुकरा के मोहब्बत मेरी
कभी किसी और से प्यार ना करना
Other Song Lyrics
Official Music Video of Kisi Aur Ke Naam Ki Mehndi: