कितना सोणा तुम्हे,
भक्तों ने सजाया,
ओ कितना प्यारा ये,
दरबार लगाया,
जी करे देखती रहूं।।
बाबा तेरे भक्तों ने,
कैसा ये कमाल किया है,
श्याम सलोने बाबा को,
दूल्हा सा सजा दिया है,
कितना सोणा तुम्हें,
भक्तों ने सजाया,
ओ कितना प्यारा ये,
दरबार लगाया,
जी करे देखती रहूं।।
खाटू से आया है,
बाबा ये मेरा,
होगा क्या दुनिया में,
देव भला ऐसा,
भक्तों के भाव में जो,
लीन ये हो जाए,
खाटू से मेरा बाबा,
लीले चढ़के आ जाए,
मेरा बाबा कितना सच्चा,
कितना प्यारा हो कितना अच्छा,
भक्तों की भी कतार लगी है,
सारे तेरे दीवाने,
श्याम नाम की रट है लगाते,
गाते श्याम तराने,
कितना सोणा तुम्हें,
भक्तों ने सजाया,
ओ कितना प्यारा ये,
दरबार लगाया,
जी करे देखती रहूं।।
भाव से जो बाबा के,
शरण में आया है,
बाबा ने उन भक्तों का,
अवगुण भी मिटाया है,
सच्चे प्रेम से श्रद्धा से जो,
इन्हे रिझाता है,
फिर ये बाबा विपदा से,
पहले आ जाता है,
जितनी सच्ची है ये गाथा,
उससे सच्चा मेरा बाबा,
‘नेहा’ ने ये मान लिया के,
तुम हो दीन दयालु,
तुम्हे मनाते तुम्हे रिझाते,
सारे मिलकर गाते,
कितना सोणा तुम्हें,
भक्तों ने सजाया,
ओ कितना प्यारा ये,
दरबार लगाया,
जी करे देखती रहूं।।
कितना सोणा तुम्हे,
भक्तों ने सजाया,
ओ कितना प्यारा ये,
दरबार लगाया,
जी करे देखती रहूं।।
- नजर भर देख ले मुझको शरण में तेरी आया हूँ भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हे श्याम तेरा ये शुक्रिया है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- उनके जीने का अंदाज निराला है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरिया सरकार मेरा करता वारे न्यारे कृष्ण भजन लिरिक्स
- सपना में देख्यो रे म्हाने श्याम धणी दातार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- राधे मान जा खिला दे दही माखन भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम तुम्हारे नाम से ही हम सब की पहचान है कृष्ण भजन लिरिक्स
- बुला ले रे श्याम अपने खाटू मे मुझको बुला ले कृष्ण भजन लिरिक्स
- मुझे भी अपने चरणों में जगह दो साँवरे प्रियतम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम सलोने का प्यारा श्रंगार है संजू शर्मा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सजे मत श्याम नजर लग जाएगी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कोई कहे गोविंद कोई गोपाला मैं तो कहुँ सांवरिया बांसुरी वाला
- नैना लड़ गए श्याम सलोने से नैना लड़ गए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ऐ री नैनन में श्याम समाए गयो जया किशोरी जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स