कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है।।
सांवरिया तुमको किसने सजाया है,
तुझे सुन्दर से सुन्दर कजरा पहनाया है,
कितना प्यारा हैं सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है।।
केशर चन्दन तिलक लगाकर,
सज धज कर के बैठ्यो है,
लग गए तेरे चार चाँद जो,
पहले तो निहार
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा हैं सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है,
सांवरिया तेरा चेहरा चमकता है
तेरा कीर्तन बहुत बड़ा,
दरबार महकता है, कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा हैं सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है।।
किसी भगत से कह कर कान्हा,
काली टिकी लगवाले
या फिर तू बोले तो लेउ,
नूनराइ वार, कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा हैं सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा हैं,
सांवरिया तेरे भगतो को तेरी फ़िक्र
कही लग ना जाये तुझे,
दुनिया की बुरी नज़र, कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा हैं सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है।।
पता नहीं तू किस रंग का है,
आज तलक ना जान सकी,
बनवारी हमने देखे है तेरे रंग हजार,
कितना प्यारा हैं,
ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है,
सांवरिया थोड़ा बच बच के रहना जी
कभी मान भी लो कान्हा,
भक्तो का कहना जी,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा हैं सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है।।
सांवरिया तेरा रोज करू श्रृंगार
कभी कुटिया में मेरे,
आजाओ एक बार, कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है।।
- जब जब तेरी चौखट पे कोई नीर बहाता है कृष्ण भजन लिरिक्स
- म्हारे श्याम धनि री भोत मन में आवे म्हारा साथीड़ा कृष्ण भजन लिरिक्स
- अरे हट जा ताऊ पाछे ने म्हाने परिक्रमा लावण दे कृष्ण भजन लिरिक्स
- लेलो बिहारी नंदलाला दहिया मेरो लेलो कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम मेरो खाटू वालो श्याम मेरो लीले वालो कृष्ण भजन लिरिक्स
- आजा आजा मेरे श्याम प्यारे कृष्ण भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- रसिलो फागण आयो रे कृष्ण भजन लिरिक्स Holi special songs
- फागण आया प्रेमियों चलो खाटू दरबार कृष्ण भजन लिरिक्स
- दरबार तेरा ओ श्याम खुशियों का खज़ाना है कृष्ण भजन लिरिक्स
- चिंतन हो सदा मेरे मन में तेरा चरणों में तेरे मेरा ध्यान रहे कृष्ण भजन लिरिक्स
- प्रभु हमको इजाजत दो तुमसे नजरे मिलाने की कृष्ण भजन लिरिक्स
- गजब कर डारो री या काली काँवर वारे ने भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जादू भरी तेरी आँखे जिधर गई हिंदी कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरिया ऐसी तान सुना चित्र विचित्र भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे श्याम ये बता दे ये तान कौन सी है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स