collection of Punjabi songs lyrics.
Kaash Tu Mila Hota Song Lyrics Description From Album- Jubin Nautiyal
Lyrics Title: Kaash Tu Mila Hota
Singers: Jubin Nautiyal, Shabab Azmi
Lyrics: Arafat Mahmood
Music: Shabab Azmi
Music Company: T-Series.
काश तू मिला होता Kaash Tu Mila Hota Song Lyrics In Hindi:
कल जो ना तुझसे मिला मैं होता
आज ना बिछड़ने की बात ये होती
कल जो ना तुझसे मिला मैं होता
आज ना बिछड़ने की बात ये होती
ना तो तुझे खोने का खौफ़ ही होता
ना ही तुझे पाने की आस ही होती
काश पहले तू मिला होता
थोड़ा सा बुरा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफ़ा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफ़ा होके
कभी मैंने चाहा तुझे खुद से ज़्यादा
मेरे बाद इसकी गवाह तुम ही हो
जुदा होके तुझसे, मिला ना मैं खुद से
मुझे ढूँढने का पता तुम ही हो
मैं तो कर लूँ सबर, माने दिल ना मगर
काश पहले से पता होता
जाओगे ख़फा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफ़ा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफ़ा होके
तुम्हे पूछती है मेरे पास आके
मेरी सारी राहें मुझे तनहा पाके
बस इक बार आजा, इन्हें सच बता जा
मैं थक सा गया हूँ, इन्हें सब बता के
होके हो ना यक़ीं, साथ अब हम नही
काश पहले ना मिला होता
मुझे तू मेरा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफ़ा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफ़ा होके
Other Song Lyrics
Official Music Video of Kaash Tu Mila Hota: