नींद उड़ी है चैन ना मुझको आता है
इस दुनिया से दिल मेरा घबराता है
तेरी धुन में दिल रहता है सांवरे
इस दिल को लूट गए
काले काले काले तेरे नैना काले काले
काले काले काले तेरे नैना काले काले।।
फिल्मी तर्ज भजन : हारे हारे हारे हम तो।
दीवाना मैं तेरा बना हूँ
मैं सांवरे तुझ पर फ़िदा हूँ
जबसे मिली तुझसे नजर ये
बिन सोचे कुछ तुझपे लुटा हूँ
ना होश है अब मुझे
ना होश है अब मुझे
काले काले काले तेरे नैना काले काले।।
जादू भरे तेरे है नैना
देखूं सुबह तो बीते ना रैना
लगता है की साँसे रुकी है
इक पल अगर तुझे देखूं मैं ना
ऐसा है तू सांवरे
ऐसा है तू सांवरे
काले काले काले तेरे नैना काले काले।।
जिसपे पड़े तेरी एक नजरिया
पल में मिटे वो तुझपे साँवरिया
तेरी नजर की सौगात लेने
आता मनुज है खाटू नगरिया
मन में बसा तू मेरे
मन में बसा तू मेरे
काले काले काले तेरे नैना काले काले।।
नींद उड़ी है चैन ना मुझको आता है
इस दुनिया से दिल मेरा घबराता है
तेरी धुन में दिल रहता है सांवरे
इस दिल को लूट गए
काले काले काले तेरे नैना काले काले
काले काले काले तेरे नैना काले काले।।