Punjabi songs lyrics.
Kaam Kaam Kaam Song Lyrics Description From Album- Ali Zafar
Lyrics Title: Kaam Kaam Kaam
Singers: Ali Zafar
Lyrics: Ali Zafar
Music: Ali Zafar
Music Company: Lightingale Records.
काम काम काम Kaam Kaam Kaam Song Lyrics In Hindi:
नयी सुबहो का आगाज
सबकी हो इक आवाज़
जब काम से हो थकन
फिर छेड़े कोई साज
और ऊँची अपनी हो परवाज
है क़ायद का फरमान
ये प्यारा पाकिस्तान
आगे बढ़ जायेगा
जब मिलके करेंगे काम
काम काम काम
दिन रात करे हम काम
जब काम से थक जाए
तो और करें हम काम
काम काम काम
दिन रात करे हम काम
जब काम से थक जाए
तो और करें हम काम
यह मुल्क हमारा है
हमें जान से प्यारा है
है अपनी यह पहचान
यह मेरा पाकिस्तान
चाहत के धारो में
नदिया के किनारो में
हर बच्चे का अरमान
मेरा दिल मेरी जान
मेरा पाकिस्तान यह मेरा पाकिस्तान
मेरा पाकिस्तान यह मेरा पाकिस्तान
आओ मिलकर इसको सँवारे
इस धरती को फिरसे निखरे
यह मेरा है पैगाम..
काम काम काम
दिन रात करे हम काम
जब काम से थक जाए
तो और करें हम काम
काम काम काम
दिन रात करे हम काम
जब काम से थक जाए
तो और करें हम काम
Other Song Lyrics
Official Music Video of Kaam Kaam Kaam: