Bollywood songs lyrics.
Kaho Toh Zara Song Lyrics Description From Movie- Albela
Lyrics Title: Kaho Toh Zara
Movie: Albela
Singers: Alka Yagnik, Kumar Sanu
Lyrics: Sameer
Music: Jatin-Latit
Music Company: Tips.
कहो तो ज़रा Kaho Toh Zara Song Lyrics In Hindi:
कहो तो ज़रा चूम लूं मचलती बहार में
कहो तो ज़रा चूम लूं मचलती बहार में
दिल कहता है जाने जाना हद से गुज़र जाऊं प्यार में
कहो तो ज़रा झूम लूँ तुम्हारे इस खुमार में
कहो तो ज़रा झूम लूँ तुम्हारे इस खुमार में
दिल कहता है जाने जाना हद से गुज़र जाऊं प्यार में
कहो तो ज़रा चूम लूं मचलती बहार में
कहो तो ज़रा झूम लूँ तुम्हारे इस खुमार में
गेसुओं से रेशमी ख़ुश्बू चुरा लूँ
इन लबों से शबनमी लाली उडालूँ
छोडो शर्म आये मैं क्या करूं
शर्माना क्या घबराना क्या कुछ भी ना अब इख़्तियार में
कहो तो ज़रा झूम लूँ तुम्हारे इस खुमार में
कहो तो ज़रा चूम लूं मचलती बहार में
देखती है हर घड़ी तुमको निगाहें
चाहती है बस तुम्हे गोरी ये बाहें
होके जुदा तुमसे जीना नहीं
इन पलकों में सपने लेके बैठी हूँ मैं इंतज़ार में
कहो तो ज़रा चूम लूं मचलती बहार में
कहो तो ज़रा चूम लूं मचलती बहार में
दिल कहता है जाने जाना हद से गुज़र जाऊं प्यार में
कहो तो ज़रा चूम लूं मचलती बहार में
कहो तो ज़रा झूम लूँ तुम्हारे इस खुमार में
दिल कहता है जाने जाना हद से गुज़र जाऊं प्यार में
कहो तो ज़रा चूम लूं मचलती बहार में
कहो तो ज़रा झूम लूँ तुम्हारे इस खुमार में
Albela Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Kaho Toh Zara: