collection of Bollywood songs lyrics.
Kahin Pyaar Na Ho Jaye Song Lyrics Description From Movie- Kahin Pyaar Na Ho Jaaye
Lyrics Title: Kahin Pyaar Na Ho Jaaye
Movie: Kahin Pyaar Na Ho Jaaye
Singers: Alka Yagnik & Kumar Sanu
Lyrics: Rajesh Malik
Music: Himesh Reshammiya
Music Company: Venus.
कहीं प्यार ना हो जाए Kahin Pyaar Na Ho Jaye Song Lyrics In Hindi:
कहीं प्यार ना हो जाए
कहीं प्यार ना हो जाए
प्यार ना हो जाए
ऐ दिल बता ये तुझे क्या हुआ
तू है क्यूँ बेकरार इतना
कहीं प्यार ना हो जाए
कहीं प्यार ना हो जाए…
राहों में रुक जाऊँ मैं चलते-चलते
हँसते हुए मैं तो रोने लगूँ
तन्हाईयों में उसे याद कर के
डर है मैं पागल न होने लगूँ
मैंने पहली बार, ले के उसका प्यार
किया है सिंगार हो हो
कहीं प्यार ना हो जाए…
रख ली है तस्वीर दिल में छुपा के
सह न सकूँ एक पल दूरियाँ
जी ना सकूँगा मैं उसको भुला के
मेरे भी दिल की है मजबूरियाँ
मुझे बार-बार है इंतज़ार
कब आए यार हो हो
कहीं प्यार ना हो जाए…
जी चाहे जी भर के चाहूँ उसे मैं
चाहत का मौसम ना बीते कभी
उसके ख्यालों में खोया रहूँ मैं
मंज़िल मुझे तो मिलेगी वहीं
ये है ऐतबार दिल की पुकार
सुन मेरे यार हो हो
कहीं प्यार ना हो जाए…
सपनों में जो मेरे आने लगा है
अपना वो लगने लगा है मुझे
हर पल जो आँखों में रहने लगा है
प्यारा वो लगने लगा है मुझे
मुझे बार-बार है इंतज़ार
कब आए यार हो हो
कहीं प्यार ना हो जाए…
Kahin Pyaar Na Ho Jaaye Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Kahin Pyaar Na Ho Jaaye: