Kahan Tak Yeh Man Ko Song Lyrics Description From Movies- Baton Baton Mein
Lyrics Title: Kahan Tak Yeh Man Ko
Movies: Baton Baton Mein
Singers: Kishore Kumar
Lyrics: Yogesh
Music: Rajesh Roshan
Music Company: Saregama.
कहाँ तक ये मन को Kahan Tak Yeh Man Ko Song Lyrics In Hindi:
कहाँ तक ये मन को अँधेरे छलेंगे
उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे
कहाँ तक ये मन को अँधेरे छलेंगे
उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे
कभी सुख कभी दुःख येही ज़िन्दगी है
ये पतझड़ का मौसम घडी दो घडी है
ये पतझड़ का मौसम घडी दो घडी है
नए फूल कल फिर डगर में खिलेंगे
उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे
भले तेज कितना हवा का हो झोंखा
मगर अपने मन में तू रख ये भरोसा
मगर अपने मन में तू रख ये भरोसा
जो बिछड़े सफर में तुझे फिर मिलेंगे
उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे
कहे कोई कुछ भी मगर सच यही है
लेहेर प्यार की जो कही उठ रही है
लेहेर प्यार की जो कही उठ रही है
उसे एक दिन तो किनारे मिलेंगे
उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे
कहाँ तक ये मन को अँधेरे छलेंगे
उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे
Baton Baton Mein Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Kahan Tak Yeh Man Ko: