Kaliyug Ki Sita Song Lyrics Description From Movie- Lajja
Lyrics Title: Kaliyug Ki Sita
Movie: Lajja
Singers: Shubha Mudgal
Lyrics: Sameer
Music: Anu Malik, Illaiya Raja
Music Company: Eros.
कलियुग की सीता Kaliyug Ki Sita Song Lyrics In Hindi:
कलियुग की सीता की उलझन
मत पूछ मेरे मन बैरागी
जीवन भर का बनवास लिया, हो
राम के घर को भी त्यागी
कलियुग की सीता की उलझन
हर कदम पे उसका हरण हुआ
हर मोड़ पे रावण को देखा
जब सैय्याम का धीरज टूटा
खुद लाँघ चलि लक्समन रेखा
ना रंग महल उसको भाए
वो सारी खुशियाँ को ताज भागी, होये
कलियुग की सीता की उलझन
नाकाम हुई बदनाम हुई
कल तक थी श्रद्धा की मूरत
दर दर भटकी मारी मारी
अस्वन में डूब गयी सूरत
काँटों पे आई नींद ज़रा
फूलों की बिस्तर पे जाएगी, है
कलियुग की सीता की उलझन
मत पूछ मेरे मन बैरागी
जीवन भर का बनवास लिया, हो
राम के घर को भी त्यागी
कलियुग की सीता की उलझन
Lajja Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Kaliyug Ki Sita: