कर दो हम पर मेहरबानी,
दोहा – दानी तुम हो याचक हम है,
जो तुम संग हो तो क्या ग़म है।
लाज मेरी तुमको बचानी,
कर दो हम पर मेहरबानी,
खाटू वाले शीश के दानी।।
कष्ट सबके मिटाते हो,
सबकी बिगड़ बनाते हो,
हार होने लगे जिसकी,
उसे पल में जिताते हो,
सारी दुनिया तुमको मानी,
खाटू वाले शीश के दानी,
कर दो हम पर महरबानी,
खाटू वाले शीश के दानी।।
हुआ मैं तेरा दीवाना,
दीवाना दीवाना,
कभी मुझको ना ठुकराना,
ना ठुकराना,
ज़माना आज देखेगा,
क्या होता है याराना,
ओ याराना ओ याराना,
तेरी मेरी प्रीत पुरानी,
खाटू वाले शीश के दानी
कर दो हम पर महरबानी,
खाटू वाले शीश के दानी।।
ज़िन्दगी में सबकी,
खुशहाली भर दो,
राते सब कुशाल की,
दिवाली कर दो,
दिवाली कर दो दिवाली कर दो,
तुमसे बड़ा ना कोई दानी,
खाटू वाले शीश के दानी
कर दो हम पर महरबानी,
खाटू वाले शीश के दानी।।
लाज मेरी तुमको बचानी,
कर दो हम पर महरबानी,
खाटू वाले शीश के दानी।।
- श्याम प्रभु तुम दया करो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- चटक मटक चटकीली चाल और ये घुंघर वाला बाल कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरा बेगो आजा रे म्हे बाट उडीका तेरी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आता रहता हूँ मैं दर तुम्हारे मगर भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हे श्याम मुरली वाले मुझको गले लगा ले भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भजन Krishna Bhajan Lyrics. भक्ति गीत
- केवल शीश है खाटू में है ये झूठी बात भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- किरपा से तेरी सांवरे मेरे बन जाते काम है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरिया सुनले पुकार द्वार पे दर्दी आयौ है
- कह दो कारे से मुरलिया वारे से कृष्ण भजन कृष्ण भजन लिरिक्स