कर दो मेरा भी उद्धार,
नैया डोल रही मजधार,
बाबा पार कर दो,
कर दों मेरा भी उद्धार।।
दुखो भरे सागर में,
गोते मैं लगाऊं प्रभु जी कितने,
थक सा गया हूँ,
अब हाथ पाँव मेरे नहीं है चलते,
नहीं है चलते,
रो रो तुमसे कहते,
आओ आओ दीनानाथ,
आओ बनके खेवनहार,
नैया पार कर दो,
कर दों मेरा भी उद्धार।।
भूल हुई क्या मुझसे,
ओ मेरे बाबा क्यों रूठ गए हो,
डूबूं सागर में मैं,
किनारे पर खड़े मुस्काए रहे हो,
मुस्काए रहे हो,
क्यों रुलाए रहे हो,
आओ मेरे प्राणनाथ,
रख दो सर पे मेरे हाथ,
भव पार कर दो,
कर दों मेरा भी उद्धार।।
बिन तुम्हारे मेरा इस,
बैरी जगत में कोई भी नहीं है,
किसको जा पुकारूँ,
इस आफत की घडी में,
भरोसा नहीं है,
भरोसा नहीं है,
उषा का कोई नहीं है,
झूठा सारा ये संसार,
कोई देता नहीं साथ,
कर दों मेरा भी उद्धार।।
कर दो मेरा भी उद्धार,
नैया डोल रही मजधार,
बाबा पार कर दो,
कर दों मेरा भी उद्धार।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- कर दो मेरा भी उद्धार नैया डोल रही मजधार कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम प्रभु तुम दया करो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- चटक मटक चटकीली चाल और ये घुंघर वाला बाल कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरा बेगो आजा रे म्हे बाट उडीका तेरी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आता रहता हूँ मैं दर तुम्हारे मगर भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हे श्याम मुरली वाले मुझको गले लगा ले भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भजन Krishna Bhajan Lyrics. भक्ति गीत
- केवल शीश है खाटू में है ये झूठी बात भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- किरपा से तेरी सांवरे मेरे बन जाते काम है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरिया सुनले पुकार द्वार पे दर्दी आयौ है
- कह दो कारे से मुरलिया वारे से कृष्ण भजन कृष्ण भजन लिरिक्स