करो कृपा कुछ ऐसी,
तेरे दर आता रहूँ,
तुम रूठो मुझसे भले चाहे,
पर मैं मनाता रहूं,
करों कृपा कुछ ऐसी,
तेरे दर आता रहूँ।।
जहान में कौन,
मेरे दुःख को समझ पाएगा,
जहान में कौन,
मेरे दुःख को समझ पाएगा,
तू ही हमदर्द है मेरा,
तुझे सुनाता रहूं,
करों कृपा कुछ ऐसी,
तेरे दर आता रहूँ।।
तेरी चौखट से,
उठ के दूर कहीं जाऊं ना,
तेरी चौखट से,
उठ के दूर कहीं जाऊं ना,
तमाम उम्र तेरे साथ,
मैं बिताता रहूं,
करों कृपा कुछ ऐसी,
तेरे दर आता रहूँ।।
मेरा अरमान है इतना,
जो तू पूरा कर दे,
मेरा अरमान है इतना,
जो तू पूरा कर दे,
बैठा मेरे सामने हो तू,
और मैं सजाता रहूं,
करों कृपा कुछ ऐसी,
तेरे दर आता रहूँ।।
चित्र विचित्र की दीवानगी,
को मत पूछो,
चित्र विचित्र की दीवानगी,
को मत पूछो,
अपनी हस्ती को बनके पागल,
मैं मिटाता रहूं,
करों कृपा कुछ ऐसी,
तेरे दर आता रहूँ।।
करो कृपा कुछ ऐसी,
तेरे दर आता रहूँ,
तुम रूठो मुझसे भले चाहे,
पर मैं मनाता रहूं,
करों कृपा कुछ ऐसी,
तेरे दर आता रहूँ।।
- नहीं मेरा कोई भाई तू ही बन जा मेरा भैया कन्हैया कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम कृपा से जीवन ये सुहाना होता है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ऐसी मस्ती कहाँ मिलेगी श्याम नाम रस पी ले भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दूर खड़े क्या देख रहे हो सांवलिये सरकार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे हवाले मेरी गाडी तू जाने तेरा काम जाने भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाटु वाला है हम जैसे दिनों का आधार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तू श्याम रिझा बन्दे तेरी बिगड़ी सवर जाए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम माय डियर मस्ताना लख्खा जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरी ज़िन्दगी को संभालो कन्हैया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स