collection of Punjabi songs lyrics.
Kamaal Karte Ho Song Lyrics Description From Album- Afsana Khan
Lyrics Title: Kamaal Karte Ho
Singers: Afsana Khan
Lyrics: Abeer
Music: Goldboy
Music Company: HSR Entertainment.
कमाल करते हो Kamaal Karte Ho Song Lyrics In Hindi:
कितनों के दिल तोडोगे
अब किसको तनहा छोड़ोगे
गालियां वह देंगे लोग तुम्हें
जिस जिस से मुंह मोड़ोगे
कितनों के दिल तोडोगे
अब किसको तनहा छोड़ोगे
गालियां वह देंगे लोग तुम्हें
जिस जिस से मुंह मोड़ोगे
धंदा ये मगर बेमिसाल करते हो
धंदा ये मगर बेमिसाल करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुमने कहा था मैं सबसे जुदा हूँ
खुदा की कसम बस मैं ही खुदा हूँ
झूठी थी बातें वो बातें तुम्हारी
बातें तुम्हारी वो सारी की सारी
तुमने कहा था मैं सबसे जुदा हूँ
खुदा की कसम बस मैं ही खुदा हूँ
झूठी थी बातें वो बातें तुम्हारी
बातें तुम्हारी वो सारी की सारी
मत पूछो अब हाल
जो तुम बेहाल करते हो
मत पूछो अब हाल
जो तुम बेहाल करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
सुना था किसी से है नाम तुम्हारा
मालूम ना था ये है काम तुम्हारा
निकले अमीर तुम तो बेग़ैरत
बुरा होगा अब ये अंजाम तुम्हारा
सुना था किसी से है नाम तुम्हारा
मालूम ना था ये है काम तुम्हारा
निकले अमीर तुम तो बेग़ैरत
बुरा होगा अब ये अंजाम तुम्हारा
बुरा होगा अब ये अंजाम तुम्हारा
ये जो बिना रोये ही आँखें
तुम लाल करते
बिना रोये ही आँखें
तुम लाल करते
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
Other Song Lyrics
Official Music Video of Kamaal Karte Ho: