कभी वो हार ना सकता
जिसे तेरा सहारा है
वो नैया डूब ना सकती
जिसे तूने संभाला है
कभी वों हार ना सकता
जिसे तेरा सहारा है।।
फिल्मी तर्ज भजन : मुझे तेरी मोहब्बत का।
बदल देता कन्हैया तू
इन हाथो की लकीरों को
शहंशाह बनते देखा है
तेरे दर पे फकीरों को
जीता देता उसे तू जो
ज़माने भर में हारा है
वो नैया डूब ना सकती
जिसे तूने संभाला है
कभी वों हार ना सकता
जिसे तेरा सहारा है।।
दया का तू समंदर है
तू साथी बद नसीबों का
तेरी चौखट ठिकाना है
ये हम जैसे गरीबों का
बचाई लाज तूने है
तुम्हे जब भी पुकारा है
वो नैया डूब ना सकती
जिसे तूने संभाला है
कभी वों हार ना सकता
जिसे तेरा सहारा है।।
ज़रा मुझ दिन पर भी तू
कृपा की एक नजर कर दे
मेरे सिर पर दयालु तू
दया का हाथ तो धर दे
तेरे चरणों में भी सोनू
मेरा संसार सारा है
वो नैया डूब ना सकती
जिसे तूने संभाला है
कभी वों हार ना सकता
जिसे तेरा सहारा है।।
कभी वो हार ना सकता
जिसे तेरा सहारा है
वो नैया डूब ना सकती
जिसे तूने संभाला है
कभी वों हार ना सकता
जिसे तेरा सहारा है।।
- ताश मिल खेलो सांवरिया भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- लीले घोड़े की करता सवारी जिसे कहते सभी बाबा श्याम है
- ना ज्यादा ना कम थोड़ा रोजगार दे दे नै भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- श्याम सूरत है कितनी भली देखने सारी दुनिया चली श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मेरे जीवन का रखवाला सांवरिया खाटू वाला भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तेरी कैसी मुझसे यारी तू दाता मैं भिखारी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- कृपा कर दो कृपासिंधु ये सेवक द्वार आया है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- भक्तों के हर दर्द को अपना समझे सांवरा मेरा सांवरा श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- याद करता हूँ तुमको कन्हैया हम पे कर दो कृपा सांवरिया