कभी रूठना ना मुझसे,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे।।
मेरा सांवरे सवेरा,
तेरे नाम से,
तेरे नाम से ही,
ज़िन्दगी की शाम सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसें,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे।।
चिंतन हो सदा,
इस मन में तेरा,
चरणो में तेरे,
मेरा ध्यान रहे,
चाहे दुःख में रहूँ,
चाहे सुख में रहूँ,
होंठो पे सदा,
तेरा नाम रहे,
तेरे नाम से ही,
मेरी पहचान है,
तेरी सेवा में ही,
मेरा कल्याण है,
मेरा रोम-रोम तेरा,
करज़ाई है,
तेरे कितने गिनाउ,
अहसान सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसें,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे।।
दिल तुमसे लगाना सीखा है,
तुमसे ही सीखा याराना,
जीवन को सवारा है तुमने,
बदले में मैं दू क्या नज़राना,
मैंने दिल हारा,
ये भी तेरी प्रीत है,
मेरी हार में भी,
श्याम मेरी जीत है,
बस दिल की यही है,
एक आरज़ू,
तुझे दिल का बना लू,
मेहमान सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसे,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे।।
दुनिया के मैं,
अवगुण क्या देखूं,
मेरे अवगुण कई,
हजार प्रभु,
तुम अवगुण मेरे,
सब ढक लोगे,
इतना है मुझे,
एतबार प्रभु,
मेरे अवगुणों से,
नजरो को फेर लो,
अपनी बाहों में,
प्रभु जी मुझे घेर लो,
ऐसी किरपा करो,
इस दास पे,
रहे पापो का ना,
कोई निशान सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसें,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे।।
कभी रूठना ना मुझसे,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे।।
मेरा सांवरे सवेरा,
तेरे नाम से,
तेरे नाम से ही,
ज़िन्दगी की शाम सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसें,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दीवाना राधे का मुरली वाला श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कान्हा कूद पढ्यो रे जमुना में मनीष तिवारी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बाबा ने मेरी लाज रखी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- किसने सजाया तुझको बाबा श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सेठों का सेठ यही है इनसे मांगो ना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम मुझे रख लेना दरबारी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तू माने या ना माने मेरे कान्हा दिल तेरे बिना नइयो लगदा
- ये खबर फैला दो संसार में ढिंढोरा पिटवा दो बाजार में भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कन्हैया से नज़रे मिला के तो देखो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम धणी तू लखदातार सच्चा है तेरा दरबार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सारे देवो में देव निराला है मेरा बाबा दयालु खाटु वाला है
- आई शरद पूनम की रात मधुबन में आज रच्यो महारास