कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।
मेरी जिंदगी में बहारे है तुमसे
दुनिया के सारे नज़ारे है तुमसे
कभी ना हटाना तेरा हाथ सिर से
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।
ख्वाहिश ये मेरी गाता रहूं मैं
भजनो की गंगा बहाता रहूं मैं
कभी ना कमी हो तेरी बंदगी में
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।
तेरे प्रेमियों में हिस्सा बनूँ मैं
श्याम कहे ऐसा किस्सा बनूँ मैं
जिसे सुनके बाबा तू मुस्कुराए
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।
कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।
- आयो मेलो बाबा को मैं खाटू नगरी जावांगा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम तुम ही बताओ ना ये कैसा अपना नाता है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे कदम कदम पे साथ चलता है साँवरा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कीड़ी ने कण हाथी ने मण श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्यामा जी कद म्हारी विनती सुणोला भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरा दर तो बिहारी जी दुखियों का सहारा है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ये प्रार्थना दिल की बेकार नही होगी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- करम इतना बिहारी जी का मुझ पर एक बार हो जाये भजन कृष्ण भजन लिरिक्स