कभी तो तारोगे,
आकर संभालोगे,
इसी आस में जी रहे है प्रभु,
इसी आस में जी रहे है प्रभु।।
चाहे आज ना कुछ भी मेरे पास है,
पर मन में प्रबल ये विश्वास है,
सुन लेंगे मेरे श्याम सजन,
पढ़ लेंगे मेरा भोला मन,
इसी आस में जी रहे हैं प्रभु,
इसी आस में जी रहे है प्रभु।।
मेरे हर दर्द की तू दवा सांवरे,
मेरे हर सांस में तू बसा सांवरे,
मैं जब लूँगा उसका नाम,
बाहें पकड़ेगा बाबा श्याम,
इसी आस में जी रहे हैं प्रभु,
इसी आस में जी रहे है प्रभु।।
सारी दुनिया का तू ही कोहिनूर है,
पर भक्त तेरा बड़ा मजबूर है,
राखी सुधरेंगे ये हालात,
एक दिन तो बनेगी मेरी बात,
इसी आस में जी रहे हैं प्रभु,
इसी आस में जी रहे है प्रभु।।
कभी तो तारोगे,
आकर संभालोगे,
इसी आस में जी रहे है प्रभु,
इसी आस में जी रहे है प्रभु।।
- श्याम कृपा से जीवन ये सुहाना होता है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ऐसी मस्ती कहाँ मिलेगी श्याम नाम रस पी ले भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दूर खड़े क्या देख रहे हो सांवलिये सरकार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे हवाले मेरी गाडी तू जाने तेरा काम जाने भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाटु वाला है हम जैसे दिनों का आधार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तू श्याम रिझा बन्दे तेरी बिगड़ी सवर जाए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम माय डियर मस्ताना लख्खा जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरी ज़िन्दगी को संभालो कन्हैया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दातार हो तो दया तुम दिखा दो श्री कृष्ण भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- फुर्सत मिले तो कान्हा निर्धन के घर भी आना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स