Kabhi Kabhi Aditi Song Lyrics Description From Movies- Jaane Tu… Ya Jaane Na
Lyrics Title: Kabhi Kabhi Aditi
Movies: Jaane Tu… Ya Jaane Na
Singers: Rashid Ali
Lyrics: Abbas Tyrewala
Music: A.R. Rahman
Music Company: T-Series.
कभी कभी अदिती Kabhi Kabhi Aditi Song Lyrics In Hindi:
कभी कभी अदिती ज़िन्दगी में यूँ ही कोई अपना लगता है
कभी कभी अदिती वो बिछड़ जाये तो एक सपना लगता है
ऐसे में कोई कैसे अपने आंसुओं को बेहेने से रोके
और कैसे कोई सोचले Everything Gonna Be Okay
कभी कभी तो लगे ज़िन्दगी में रही ना ख़ुशी और ना मज़ा
कभी कभी तो लगे हर दिन मुश्किल और हर पल एक सजा
ऐसे में कोई कैसे मुस्कुराए, कैसे हस दे खुश होके
और कैसे कोई सोचले Everything Gonna Be Okay
सोच ज़रा जाने जा तुझको हमे कितना चाहते हैं
रोते हम भी अगर तेरे आँखों में आंसूं आते हैं
गाना तो आता नहीं है मगर फिर भी गाते हैं
हे अदिती मान कभी कभी सारे जहाँ में अँधेरा होता है
लेकिन रात के बाद ही तो सवेरा होता है
कभी कभी अदिती ज़िन्दगी में यूँ ही कोई अपना लगता है
कभी कभी अदिती वो बिछड़ जाये तो एक सपना लगता है
हे अदिती हस दे हस दे हस दे हस दे हस दे तू ज़रा
नहीं तो बस थोडा थोडा थोडा थोडा थोडा थोडा मुस्कुरा
तू खुश है तो लगे के जहाँ में छायी है ख़ुशी
सूरज निकले बादलों से और बातें ज़िन्दगी
सुन तो ज़रा मदहोश हवा तुझसे केहने लगी
की अदिती वो जो बिछड़ते हैं एक ना एक दिन फिर मिल जाते
ये अदिती जाने तू या जाने ना फूल फिर खिल जाते हैं
कभी कभी अदिती ज़िन्दगी में यूँ ही कोई अपना लगता है
कभी कभी अदिती वो बिछड़ जाये तो एक सपना लगता है
हे अदिति हस दे हस दे हस दे हस दे हस दे तू ज़रा
नहीं तो बस थोडा थोडा थोडा थोडा थोडा थोडा मुस्कुरा
हे अदिति हस दे हस दे हस दे हस दे हस दे तू ज़रा
नहीं तो बस थोडा थोडा थोडा थोडा थोडा थोडा मुस्कुरा
हे अदिति हस दे हस दे हस दे हस दे हस दे तू ज़रा
नहीं तो बस थोडा थोडा थोडा थोडा थोडा थोडा मुस्कुरा
हे अदिति हस दे हस दे हस दे हस दे हस दे तू ज़रा
नहीं तो बस थोडा थोडा थोडा थोडा थोडा थोडा मुस्कुरा
हे अदिति हस दे हस दे हस दे हस दे हस दे तू ज़रा
नहीं तो बस थोडा थोडा थोडा थोडा थोडा थोडा मुस्कुरा
Jaane Tu… Ya Jaane Na Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Kabhi Kabhi Aditi: