कब होगी किरपा तेरी
ओ बाबा मुझे दर पे बुलाओगे
दर पे बुलाओगे ओ बाबा कब
गले से लगाओगे
कब होंगी किरपा तेरी
ओ बाबा मुझे दर पे बुलाओगे।।
कब आएगी घड़ी सुहानी
फागुण जैसी रुत मस्तानी
चमकेगी किस्मत मेरी
प्यास नैनो की बुझाओगे
कब होंगी किरपा तेरी
ओ बाबा मुझे दर पे बुलाओगे।।
पूरी होगी कब मेरी आशा
किस दिन होगी दूर निराशा
रात है अंधेरी
ओ बाबा सूरज दिखाओगे
कब होंगी किरपा तेरी
ओ बाबा मुझे दर पे बुलाओगे।।
जग सागर में जीवन नैया
तुम बिन इसका कौन खिवैया
तूफा ने कश्ती घेरी
ओ बाबा कब पार लगाओगे
कब होंगी किरपा तेरी
ओ बाबा मुझे दर पे बुलाओगे।।
खाटू वाले लौ तुमसे लागी
दर्शन चाहे भूलन त्यागी
कितनी करोगे देरी
और कितना तड़पाओगे
कब होंगी किरपा तेरी
ओ बाबा मुझे दर पे बुलाओगे।।
कब होगी किरपा तेरी
ओ बाबा मुझे दर पे बुलाओगे
दर पे बुलाओगे ओ बाबा कब
गले से लगाओगे
कब होंगी किरपा तेरी
ओ बाबा मुझे दर पे बुलाओगे।।
- हो गया अब मुझे श्याम पे ऐतबार भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- जलवा हमारे श्याम का खाटू में जाके देखिये भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- श्री गोवर्धन वासी सांवरे लाल तुम बिन रहयो ना जाय श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- हारे का सहारा है तू मेरा रखवाला है तू भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- बाबा मुझे तेरा सहारा है श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तू है मेरा खिवैया मैं हूँ तेरी नैया हिंदी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स