चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं,
हो.. वृंदावन की कुंज गलिन का,
सपना मुझे क्या खूब आया है,
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं।।
सारे जग में एक ठिकाना,
कृष्णा के दीवानो का,
रस्ता देखें बांके बिहारी,
अपने भक्तों के आने का,
ब्रज रज माथे लगाकर नाचुँ,
ऐसा ख्याल दिल में आया है,
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं।।
राधे राधे कहते जाओ,
परिक्रमा लगाते जाओ,
जमुना मैय्या को नमन कर,
ब्रज की महिमा गाते जाओ,
जो ब्रज धाम इक बार है आया,
बार बार वो यहां आया है,
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं।।
वृंदावन के दर्शन को,
लोग तरसते रह जाते है,
हंसते हंसते आते है,
रोते रोते जाते है,
हंसते हंसते आते है,
रोते रोते जाते है,
हरि नाम धुन में जो रम गया है,
असली कृपा से वो नहाया है,
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं।।
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं,
हो.. वृंदावन की कुंज गलिन का,
सपना मुझे क्या खूब आया है,
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं।।
- मुझे तेरा दीवाना बना दिया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जब जब खाटू आएंगे दिल का हाल सुनाएंगे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तुम मेरे जीवन के धन हो और प्राणाधार हो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हाथो में लेके निशान चले रे खाटु श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम चरणों में दे दो ठिकाना लख्खा जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे चरणों में बीते उमरिया की तेरा ही भजन करते
- चली चली रे भक्तो की टोली चली रे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- पैदल मैं आया हूँ तेरे लेके निशान खाटु श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सज धज कर बैठ्यो सांवरिया यूँ बैठ्यो बैठ्यो मुस्कावे
- मेरा श्याम बड़ा अलबेला भजन कृष्ण भजन लिरिक्स