Bollywood songs lyrics.
Aur Ho Song Lyrics Description From Movie- Rockstar
Lyrics Title: Aur Ho
Movie: Rockstar
Singers: Mohit Chauhan
Lyrics: Irshad Kamil
Music: A.R. Rahman
Music Company: T-Series.
और हो Aur Ho Song Lyrics In Hindi:
मेरी बेबसी का बयान है,
बस चल रहा ना इस घड़ी
मेरी बेबसी का बयान है,
बस चल रहा ना इस घड़ी
रस हसरत का निचोड़ दूँ
कस बाहों में आ तोड़ दूँ
चाहूँ क्या जानू ना
छीन लून, छोड़ दूँ
इस लम्हें क्या कर जाऊं
इस लम्हें क्या कर जाऊं
इस लम्हें को कर दूँ मैं जो मुझे चैन मिले, आराम मिले
और हो, और हो, सांस का शोर हो, आंच की ओर बंधे
और हो, और हो, सांस का शोर हो, ताप की ओर चढ़े
और हो, और हो और मिले हम मोर भी जल जाये
तुझे पेहली बार मैं मिलता हूँ हर दफा
मेरी बेबसी का बयान है
तुझे छीन लून, या छोड़ दूँ
तुझे मांग लून या मोड़ दूँ
इस लम्हें क्या कर जाऊं
इस लम्हें को कर दूँ मैं जो मुझे चैन मिले, आराम मिले
और हो, और हो, सांस का शोर हो, आंच की ओर बंधे
और हो, और हो, सांस का शोर हो, ताप की ओर चढ़े
और हो, और हो और मिले हम मोर भी जल जाये
(ले ले ले…
जिया जिया, पिया पिया, हे…)
मैं हसरत में एक उलझी डोर हुआ सुलझा दे हो हो
मैं दस्तक हूँ तू बंध किवाड़ों सा खुल जा रे हो
ओ बेबसी मन में बसी आ जीते जीते जी ले सपना
और हो, और हो, सांस का शोर हो, आंच की ओर बंधे
और हो, और हो, सांस का शोर हो, ताप की ओर चढ़े
और हो, और हो और मिले हम मोर भी जल जाये
रुके से ना रुके ये ना थके
आंधी सी जो चले, इन साँसों की
पता भी ना चले, कहाँ पे क्या जले
है डर से, तन मन को सिहरन से
हसरत की, सुलगन से
भड़के और शोला, शोला ये जले, बुझे धुंआ धुआं ओ
धुआं धुआं लगे मुझे, धुंआ धुआं ओ
मेरी बेबसी का बयान है
मेरी बेबसी का बयान है
मेरी बेबसी का बयान है
Rockstar Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Aur Ho: