collection of Bollywood songs lyrics.
O Haseena Zulfonwali Song Lyrics Description From Movie- Dil Vil Pyar Vyar
Lyrics Title: O Haseena Zulfonwali
Movie: Dil Vil Pyar Vyar
Singers: Sunidhi Chauhan, Abhijeet Bhattacharya
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Music: Bablu Chakravorty
Music Company: Saregama.
ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली O Haseena Zulfonwali Song Lyrics In Hindi:
ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जान-ए-जहां
ढूँढती हैं काफ़िर आँखें किसका निशां
ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जान-ए-जहां
ढूँढती हैं काफ़िर आँखें किसका निशां
मेहफ़िल मेहफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ
मेहफ़िल मेहफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ
वो अन्जाना ढूँढती हूँ
वो दीवाना ढूँढती हूँ
जलाकर जो छिप गया है
वो परवाना ढूँढती हूँ
गर्म है, तेज़ है, ये निगाहें मेरी
काम आ, जाएँगी सर्द, आहें मेरी
अरे तुम किसी, राह में, तो मिलोगे कहीं
अरे इश्क़ हूँ, मैं कहीं ठहरता ही नहीं
मैं भी हूँ गलियों की परछाई
कभी यहाँ कभी वहाँ
शाम ही से कुछ हो जाता है
मेरा भी जादू जवां
ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जान-ए-जहां
ढूँढती हैं काफ़िर आँखें किसका निशां
मेहफ़िल मेहफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ
मेहफ़िल मेहफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ
वो अन्जाना ढूँढती हूँ
वो दीवाना ढूँढती हूँ
जलाकर जो छिप गया है
वो परवाना ढूँढती हूँ
हा दिल विल प्यार व्यार
यु ही बदनाम है
ऐसी बदनामियों का वफ़ा नाम है
क़त्ल कर के चले, ये वफ़ा खूब है
हाय नादां तेरी, ये अदा खूब है
मैं भी हूँ गलियों की परछाई
कभी यहाँ कभी वहाँ
शाम ही से कुछ हो जाता है
मेरा भी जादू जवां
ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जान-ए-जहां
ढूँढती हैं काफ़िर आँखें किसका निशां
ओ हसीना ज़ुल्फ़ों वाली जान-ए-जहां
ढूँढती हैं काफ़िर आँखें किसका निशां
मेहफ़िल मेहफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ
मेहफ़िल मेहफ़िल ऐ शमा फिरती हो कहाँ
वो अन्जाना ढूँढती हूँ
वो दीवाना ढूँढती हूँ
जलाकर जो छिप गया है
वो परवाना ढूँढती हूँ
Dil Vil Pyar Vyar Movie Other Song Lyrics :
- ज्यादा जचदी Jyada Jachdi Lyrics In Hindi- Jordan Sandhu
- बस एक तेरा मैं होके Bas Ek Tera Main Hoke Lyrics In Hindi- Stebin Ben
- पुरवैया Purvaiya Lyrics In Hindi- Toofaan (2021)
- हम तुम्हारे है तुम्हारे सनम Hum Tumhare Hain Sanam (Sad) Lyrics In Hindi- Hum Tumhare Hain Sanam
Official Music Video of O Haseena Zulfonwali: