तेरे सिवा ना कोई हमारा
ओ लीलेवाले ओ मुरलीवाले
हारा मैं हारा बाबा मैं हारा
ओ लीलेवालें ओ मुरलीवालें।।
फिल्मी तर्ज भजन : और इस दिल में क्या।
जीवन की साँस तु है
मेरी तो आस तु है
संभालो मुझको मोहन
मेरा विश्वास तु है
दुर खड़ा क्या देख रहा है
लीले के असवार
लीले के असवार
तुझको पुकारा एक बेचारा
तुझको पुकारा एक बेचारा
ओ लीलेवालें ओ मुरलीवालें।।
कर दे अहसान मुझपे
ओ मेरे खाटूवाले
तेरी रहमत दिखा दे
ओ मेरे लीले वाले
दे दे मुझको अपना सहारा
मानूँगा उपकार
मानूँगा उपकार
अहसान मुझपे होगा तुम्हारा
अहसान मुझपे होगा तुम्हारा
ओ लीलेवालें ओ मुरलीवालें।।
तु तो क्या सोच रहा है
अपनी आँखो को मींचे
खड़ा है केशव बाबा
तेरी चौखट के नीचे
देखले मुझको ओ सांवरिया
देखले तु एक बार
देखले तु एकबार
आंसुओ से भीगा मैं सारा
आंसुओ से भीगा मैं सारा
ओ लीलेवालें ओ मुरलीवालें।।
तेरे सिवा ना कोई हमारा
ओ लीलेवाले ओ मुरलीवाले
हारा मैं हारा बाबा मैं हारा
ओ लीलेवालें ओ मुरलीवालें।।
- सौंपी तुझे ही पतवार मुरारी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- म्हारे मन में बस गई रे सुरतिया श्याम तेरी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- श्याम हमारी पूजा अर्चन किरपा कर स्वीकार करो श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- भक्तों के मोहन मेरे भगवन कृष्ण भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- आजा मेरे सांवरे तेरा इंतज़ार है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खाटू वाले दर्शन दो श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स