ना धन दौलत है माँगी ना उपहार माँगा है,
ओ काली कमली वाले तेरा प्यार माँगा है,
ओ मोहन मुरली वाले तेरा प्यार माँगा है।।
इतना दे मुझे सहारा दिखला दे तेरा द्वारा,
पावन तेरे चरणों में करलूंगा नाथ गुजारा,
मेने चरणों की सेवा का अधिकार माँगा है,
ओ काली कमली वाले तेरा प्यार माँगा है,
ओ मोहन मुरली वाले तेरा प्यार माँगा है।।
जग कितना ही जोर लगाए तू बंधन में ना आये,
एक प्यार की गाँठ लगे तो तू ऊखल से बंध जाये,
बस दिल ने तेरे प्यार का संचार माँगा है,
ओ काली कमली वाले तेरा प्यार माँगा है,
ओ मोहन मूरली वाले तेरा प्यार माँगा है।।
हम सब के सामने रोए ना किसी ने आँसू धोए,
जिसको भी घाव दिखाए उसने ही शूल चुभोये,
इसलिए कन्हैया तेरा आधार माँगा है,
ओ काली कमली वाले तेरा प्यार माँगा है,
ओ मोहन मुरली वाले तेरा प्यार माँगा है।।
अब दया दीन पर कर दे तुमको ना भूलू वर दे,
रजनी गजेसिंह के दिल में में तू ज्ञान की ज्योति भर दे,
प्यासी अँखियो ने तेरा दीदार माँगा है,
ओ काली कमली वाले तेरा प्यार माँगा है,
ओ मोहन मूरली वाले तेरा प्यार माँगा है।।
ना धन दौलत है माँगी ना उपहार माँगा है,
ओ काली कमली वाले तेरा प्यार माँगा है,
ओ मोहन मुरली वाले तेरा प्यार माँगा है।।
- मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना ना करियो श्रृंगार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी चित्रविचित्र जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कब आयेगा मेरा सांवरियां भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कैसे जाऊँ सखी मैं पनियां भरन देखो कान्हा खड़े है बिरज की ओर
- दुनिया का बन कर देख लिया कान्हा का बन कर देख जरा
- मै फिरू श्याम तेरे नाम की जोगन बनके भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कान्हा तुम्हारे प्यार ने जीना सीखा दिया है कृष्ण भजन लिरिक्स
- जनम तेरा बातों ही बीत गयो रे तुने कबहू ना कृष्ण कहो
- अवगुण चित ना धरो प्रभु मेरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हरी दर्शन की प्यासी अखियाँ हिंदी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैं बिना दाम की दासी हूँ हरि आ जाओ हरि आ जाओ कृष्ण भजन लिरिक्स