ओ मेरे सांवरे मेरी जिंदगी को
ऐसे सज़ा दीजिए।।
फिल्मी तर्ज भजन : ओ मेरे दिल के चैन।
आप की महफ़िल आपके गीत
आप का ही श्रृंगार करूँ
जब तक नैनो के दिप जले
आप का ही दीदार करूँ
तेरा हो के रहूं जब तक मैं जियूँ
मुझे सेवा में अपनी लगा लीजिए
ओ मेरे साँवरे मेरी जिंदगी को
ऐसे सज़ा दीजिए।।
ना ही किसी से बैर रहे
ना ही किसी से तक़रार करूँ
लब पे सदा मुस्कान रहे
हर दिल से मैं प्यार करूँ
तेरा हो के रहूं जब तक मैं जियूँ
प्रभु मुझको भी प्रेम सीखा दीजिए
ओ मेरे साँवरे मेरी जिंदगी को
ऐसे सज़ा दीजिए।।
चाहे खुशी हो चाहे हो गम
हरपल तू मेरे पास रहे
तेरा ही सुमिरन करता रहूं
जब तक सांस में साँस रहे
मर भी जाऊँ अगर छूटे ना तेरा दर
सोनू कहे चरणों में जगह दीजिए
ओ मेरे साँवरे मेरी जिंदगी को
ऐसे सज़ा दीजिए।।
ओ मेरे सांवरे मेरी जिंदगी को
ऐसे सज़ा दीजिए।।
- अपनी तो पतंग उड़ गई रे भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- बाबा की तस्वीर मैं ऐसी बनाउंगी भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- तेरी मोरछड़ी बाबा लहराई तभी है भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- अरे माखन की चोरी छोड़ साँवरे मैं समझाऊँ तोय भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- krishna bhajan lyrics hindi best
- कैसे चुकाएं सांवरे एहसान तेरे हम भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- तू कितना अच्छा है तू कितना प्यारा है श्याम भजन श्याम जी भजन लिरिक्स