O Mere Shah E Khuban Song Lyrics Description From Movie- Love In Tokyo
Lyrics Title: O Mere Shah E Khuban
Movie: Love In Tokyo
Singers: Mohammed Rafi
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Music: Shankar-Jaikishan
Music Company: Saregama.
ओ मेरे शाहे खूबां O Mere Shah E Khuban Song Lyrics In Hindi:
ओ मेरे शाहे खूबां
ओ मेरी जान-ए-जनाना
तुम मेरे पास होते हो
कोई दूसरा नहीं होता
तुम मेरे पास होते हो
कोई दूसरा नहीं होता
ओ मेरे शाहे खूबां
ओ मेरी जान-ए-जनाना
तुम मेरे पास होते हो
कोई दूसरा नहीं होता
कब खयालों की धुप ढलती है
हर कदम पर शमा सी जलती है
मेरा साया जिधर भी जाता है
तेरी तस्वीर साथ चलती है
ओ मेरे शाहे खूबां
ओ मेरी जान-ए-जनाना
तुम मेरे पास होते हो
कोई दूसरा नहीं होता
तुम मेरे पास होते हो
कोई दूसरा नहीं होता
तुम हो सेहेरा में तुम गुलिस्ताँ में
तुम हो जर्रों में तुम बयांबाँ में
मै ने तुम को कहाँ कहाँ देखा
छुप के रेहेते हो तुम रग-ए-जान में
ओ मेरे शाहे खूबां
ओ मेरी जान-ए-जनाना
तुम मेरे पास होते हो
कोई दूसरा नहीं होता
तुम मेरे पास होते हो
कोई दूसरा नहीं होता
मेरी आँखों की जुस्तजू तुम हो
इल्तजा तुम हो आरज़ू तुम हो
मैं किसी और को तो क्या जनु
मेरी उल्फत की आबरू तुम हो
ओ मेरे शाहे खूबां
ओ मेरी जान-ए-जनाना
तुम मेरे पास होते हो
कोई दूसरा नहीं होता
तुम मेरे पास होते हो
कोई दूसरा नहीं होता
Love In Tokyo Movie Other Song Lyrics :