Bollywood songs lyrics.
O Mere Dholna Song Lyrics Description From Movie- Aashiq
Lyrics Title: O Mere Dholna
Movie: Aashiq
Singers: Udit Narayan, Anuradha Paudwal
Lyrics: Sameer
Music: Sanjeev Darshan
Music Company: Tips.
ओ मेरे ढोलना O Mere Dholna Song Lyrics In Hindi:
ओ ओ… हो हो …
ओ मेरे ढोलना ओ मेरे साजना
मैं तेरी हो गयी इशक विच खो गयी
ओ मेरे ढोलना ओ मेरे साजना
मैं तेरा हो गया इशक विच खो गया
कसम लूँ मैं रब की कसम ले तू रब की
कभी एक दूजे का ना दामन छोड़ना
ओ मेरे ढोलना
मेरा दिलबर सोना है
सोने को ना खोना है
इन बाहों में जीना है
मिल के जुदा ना होना है
ज़रा सी खुशियाँ है
ज़रा सा ग़म भी है
समझ के जानेमन ये नाता जोड़ना
ओ मेरे ढोलना
मैं राजा तू रानी हो
ऐसी प्रेम कहानी हो
होठों पे मुस्कान हो
आँखों में ना पानी हो
तू दिल में रहती है
ये धड़कन कहती है
कहा जो भी तूने वो फिरसे बोल ना
ओ मेरे ढोलना ओ मेरे साजना
मैं तेरी हो गयी इशक विच खो गयी
ओ मेरे ढोलना ओ मेरे साजना
मैं तेरा हो गया इशक विच खो गया
कसम लूँ मैं रब की कसम ले तू रब की
कभी एक दूजे का ना दामन छोड़ना
ओ मेरे ढोलना
ओ मेरे साजना
ओ ओ…. हो हो …
Aashiq Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of O Mere Dholna: