Bollywood songs lyrics.
O Maa Meri Maa Song Lyrics Description From Movie- Chhoti Bahu
Lyrics Title: O Maa Meri Maa
Movie: Chhoti Bahu
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics: N/A
Music: Kalyanji Anandji
Music Company: Ultra.
ओ माँ मेरी माँ O Maa Meri Maa Song Lyrics In Hindi:
ओ माँ मेरी माँ
तुझको देखना है तुझको देखना है
ओ माँ मेरी माँ
तुझको देखना है तुझको देखना है
अब मुझसे कोई भूल ना होगी
इतना कहना है
माँ तुझको देखना है
मेरा जी ना लगे पढ़ने में
तुहि तू दिखती है सपने में
ओ माँ मेरी माँ
एक भूल छोटी सी की मैंने
इतनी बड़ी सौगंध उठा ली तूने
एक बार बस तुझे
देख कर तुझसे लिपटना है
माँ तुझको देखना है
तेरी तरफ़ ओ माँ पाँव मेरे खींचे
ढूंढ रही है तुझको मेरी आँखे
ना देखूं तो दिल मेरा घबराये
और देखु तो माँ
हो माँ मेरी माँ
तुझे देखना मना है मुझको
मुश्किल जीना है
माँ तुझको देखना है
ओ माँ मेरी माँ
तुझको देखना है तुझको देखना है.
Chhoti Bahu Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of O Maa Meri Maa: