श्लोक
बिछड़े अभी तो हम बस कल परसों,
जिऊंगी मैं कैसे इस हाल में बरसों,
राधा पुकारे मेरे श्याम कन्हाई,
आजा देर लगाए।।
तर्ज – लंबी जुदाई
ओ बंसीवाले सांवरा बड़ी देर लगाए,
देर लगाए,
भक्त पुकारे मेरे श्याम कन्हाई,
आजा देर लगाए,
ओ बंसीवाले सांवरा बड़ी देर लगाए।।
एक तो श्याम मेरे पास नहीं रे,
दूजे मिलन दी कोई आस नहीं रे,
दूजे मिलन दी कोई आस नहीं रे,
उसपे ये सावन आया, हाय
उसपे ये सावन आया,
आग लगायी,
आजा देर लगाए,
ओ बंसीवाले सांवरा बड़ी देर लगाए,
देर लगाए,
भक्त पुकारे मेरे श्याम कन्हाई,
आजा देर लगाए,
ओ बंसीवाले सांवरा बड़ी देर लगाए।।
चिठ्ठीये नी दर्द फ़िराक़ वालिये,
ले जा ले जा संदेशा सोहणे यार दा
तेनु वासता दिल दी पुकार दा
ले जा ले जा संदेशा सोहणे यार दा ।
बाग उजड़ गए खिलने से पहले,
श्याम बिछड़ गए मिलने से पहले,
कोयल की कुक ने हुक लगाई,
आजा देर लगाए,
ओ बंसीवाले सांवरा बड़ी देर लगाए,
देर लगाए,
भक्त पुकारे मेरे श्याम कन्हाई,
आजा देर लगाए,
ओ बंसीवाले सांवरा बड़ी देर लगाए।।
ओ बंसीवाले सांवरा बड़ी देर लगाए,
देर लगाए,
भक्त पुकारे मेरे श्याम कन्हाई,
आजा देर लगाए,
ओ बंसीवाले सांवरा बड़ी देर लगाए।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- आया हूँ तेरे द्वार पे मैँ सवाली बनके भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- बिगड़ी मेरी बना हनुमान मै शरण मे तेरी आ गया भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- ओ शेरावाली माँ क्या खेल रचाया है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- श्याम की अदालत में अर्ज़ी जो लगाता है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- चोरी चोरी तूने मेरी मटकी चुराई रे भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- दर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तू है हारे का सहारा मेरे सांवरे भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तुम अगर बक्श देने का वादा करो भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स