भजन ओ जाने वाले रघुवीर को प्रणाम हमारा कह देना भजन लिरिक्स
तर्ज – दिल लूटने वाले जादूगर
ओ जाने वाले रघुवीर को,
प्रणाम हमारा कह देना
प्रणाम हमारा कह देना,
सीताराम हमारा कह देना ॥॥
श्री राम की माता कौशल्या,
और दशरथ धीरज धारी को,
श्री भरत की माता केकयी को,
प्रणाम हमारा कह देना॥॥
श्री भरत शत्रुघ्न भैया को,
और छोटी मात सुमित्रा को,
श्री सीता जनक दुलारी को,
प्रणाम हमारा कह देना॥॥
श्री हनुमान बल सुग्रीव को,
और सारी अंगद सेना को,
श्री पूरी अयोध्या नगरी को,
प्रणाम हमारा कह देना॥॥
श्री राम चंद्र अवतारी को,
और लक्ष्मण धनुवा धारी को,
श्री लवकुश आज्ञाकारी को,
प्रणाम हमारा कह देना॥॥
श्री बल्मीकि रामायण को,
और चारो वेद पुराणों को,
श्री गीता मात कल्याणी को,
प्रणाम हमारा कह देना॥॥
- वन में चले रघुराई संग उनके सीता माई भजन लिरिक्स
- मेरी नैया में लक्ष्मण राम ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो भजन लिरिक्स
- ना राम नाम लीनो तेने भरी जवानी में भजन लिरिक्स
- मै क्या जानू राम तेरा गोरखधंधा भजन लिरिक्स
- सीताराम सीताराम सीताराम कहिये जाहि विधि राखे राम लिरिक्स