collection of Punjabi songs lyrics.
Ohh Yaara Song Lyrics Description From Album- Javed Ali
Lyrics Title: Ohh Yaara
Singers: Javed Ali
Lyrics: Vishal Samrat
Music: Rashid Khan
Music Company: Zee.
ओह यारा Ohh Yaara Song Lyrics In Hindi:
आंशुओं की बारिशें आँखों से बेह गयी
ख्वाबों की इमारतें इक पल में ढेह गयी
किस से कहूँ कैसे कहूँ एहसास है तू मेरा
तू चला गया दिल से मगर
आँखों में तेरा चेहरा
अब भी रहता है तू मुझ में
मैं खोया रहता हूँ तुझमें
तू ही तो मेरा सहारा
ओह यारा, ओह यारा, ओह यारा
ओह यारा, ओह यारा, ओह यारा
आंशुओं की बारिशें आँखों से बेह गयी
ख्वाबों की इमारतें इक पल में ढेह गयी
आंशुओं की बारिशें आँखों से बेह गयी
ख्वाबों की इमारतें इक पल में ढेह गयी
बहुत कहा बहुत सुना
पर तूने इक ना सुनी
बहुत कहा बहुत सुना
पर तूने इक ना सुनी
क़िस्मत में मेरी तू नहीं
फिर क्यूँ है तुझ पे यक़ीन
फिर क्यूँ है तुझ पे यक़ीन
अब भी तड़पा है तू मुझमें
अब भी धड़का है तू मुझमें
तू ही तो मेरा सहारा
ओह यारा, ओह यारा, ओह यारा
ओह यारा, ओह यारा, ओह यारा
यारा ओह
आंशुओं की बारिशें आँखों से बेह गयी
ख्वाबों की इमारतें इक पल में ढेह गयी
जीना नहीं तेरे बिना
घुट घुट के अब यूँ मुझे
जीना नहीं तेरे बिना
घुट घुट के अब यूँ मुझे
मर भी जाऊं मैं अगर
उफ़ ना करूँगा मैं तुझे
उफ़ ना करूँगा मैं तुझे
यादें हैं तेरी इस दिल में
तेरे बिन हूँ मैं मुश्किल में
तू ही तो मेरा सहारा
ओह यारा, ओह यारा, ओह यारा
ओह यारा, ओह यारा, ओह यारा
Other Song Lyrics
Official Music Video of Ohh Yaara: