ऐ श्याम तेरा मेरे घर पे
सदा आना जाना बना रहे
तू आए कभी मैं आऊं
ये प्रेम पुराना बना रहे
प्रेम पुराना बना रहे।।
फिल्मी तर्ज भजन : थाली भरकर लायी रे।
कुछ मांगू ना मैं और प्रभु
सदा होती ये मुलाकात रहे
मैं बोलूं कुछ तुम बोलो
होती ये दिल की बात रहे
बातों के जरिये मिलने का
बातों के जरिये मिलने का
कोई तो बहाना बना रहे
तू आए कभी मैं आऊं
ये प्रेम पुराना बना रहे
प्रेम पुराना बना रहे।
ऐ श्याम तेरा मेरें घर पे
सदा आना जाना बना रहे
तू आए कभी मैं आऊं
ये प्रेम पुराना बना रहे
प्रेम पुराना बना रहे।।
मुझे धूल मिले तेरी चौखट की
जिसे माथे रोज लगाता रहूं
जबतक मैं हूँ दुनिया में
तुझे गाके भजन रिझाता रहूं
गर तुझको भाए भजन मेरे
गर तुझको भाए भजन मेरे
तो दिल में ठिकाना बना रहे
तू आए कभी मैं आऊं
ये प्रेम पुराना बना रहे
प्रेम पुराना बना रहे।
ऐ श्याम तेरा मेरें घर पे
सदा आना जाना बना रहे
तू आए कभी मैं आऊं
ये प्रेम पुराना बना रहे
प्रेम पुराना बना रहे।।
जब जब आओगे घर मेरे
मैं दुनिया को बतलाऊंगा
मालिक मेरे घर आया
मैं चरणों में बिछ जाऊंगा
मेरे ऊपर मेरे मालिक की
मेरे ऊपर मेरे मालिक की
किरपा का खजाना बना रहे
तू आए कभी मैं आऊं
ये प्रेम पुराना बना रहे
प्रेम पुराना बना रहे।
ऐ श्याम तेरा मेरें घर पे
सदा आना जाना बना रहे
तू आए कभी मैं आऊं
ये प्रेम पुराना बना रहे
प्रेम पुराना बना रहे।।
तेरा ही दिया तुझको अर्पण
मेरा जो कुछ भी है तेरा है
चाहे सुख चाहे दुख बाबा
रौशनी चाहे अँधेरा है
रोमी ना भूलें कभी तुझे
रोमी ना भूलें कभी तुझे
ये सदा दीवाना बना रहे
तू आए कभी मैं आऊं
ये प्रेम पुराना बना रहे
प्रेम पुराना बना रहे।
ऐ श्याम तेरा मेरें घर पे
सदा आना जाना बना रहे
तू आए कभी मैं आऊं
ये प्रेम पुराना बना रहे
प्रेम पुराना बना रहे।।
ऐ श्याम तेरा मेरे घर पे
सदा आना जाना बना रहे
तू आए कभी मैं आऊं
ये प्रेम पुराना बना रहे
प्रेम पुराना बना रहे।।
- जिस पे सांवरा मेहरबान हो गया है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- महिमा कही ना जाए बाबा श्याम की भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- थारी मोर छड़ी लहराओ जी खाटू श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- हमको तो आसरा है ऐ श्याम मुरली वाले भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- एक सवाल है इस प्रेमी का खाटू श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- जागो जागो प्रभु अब तो जागो भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- रोज रोज तुम्हे क्या बतलाऊँ अपने मन की बात