collection of Punjabi songs lyrics.
Ae Dil Mere Song Lyrics Description From Album- Shahzeb Tejani
Lyrics Title: Ae Dil Mere
Singers: Shahzeb Tejani
Lyrics: Shahzeb Tejani
Music: Shahzeb Tejani
Music Company: Zee.
ऐ दिल मेरे Ae Dil Mere Song Lyrics In Hindi:
ना ना ना ना
ना ना ना ना
ना ना ना ना
ऐ दिल मेरे क्यूँ तू रोए
आजा ज़रा ख्वाबों पे रोये
शीशे जो दिल के बिखरे हुए है
आजा इनको चुनले ज़रा
ऐ दिल मेरे क्यूँ तू खफा है
जो होने को था वो हो चुका है
ये तेरे सच की इन्तहा है
ऐ दिल मेरे तू सुन ले ज़रा
तक़दीर में जो ना लिखा
उसको तू है क्यूँ ढूंढ रहा
ज़ख्म जो दिल को है लगे
मरहम भी तो है सामने
खुद से जुड़ा क्यूँ है
साया भी तो तू है
मंज़िल के कदमों तले
ऐसी राह चले
ऐ दिल मेरे उसको भुलादे
जो तेरे आँखों से अश्के बहाये
वक़्त की तरह चलते रहे हम
लम्हों से खुशियाँ बून ले ज़रा
ऐ दिल मेरे क्यूँ तू खफा है
जो होने को था वो हो चुका है
ये तेरे सच की इन्तहा है
ऐ दिल मेरे तू सुन ले ज़रा
आवाज़ बनके वो कहीं
मुझमें है गूँजे आज भी
ख़्वाबों को कैसे सँभालु
भिखरे है उसमे ही कहीं
दिल को सुकून ना मिले
उसके ही यादों में जिए
बारिश की तरह वो गिरे
मुझमें क्यूँ आके ठहरे
ऐ दिल मेरे इक इल्तज़ा है
धड़कन तेरी ना बेवजह है
साँसों को अपने सीने में भरके
राहों को अपनी ढूंढें ज़रा
ऐ दिल मेरे क्यूँ तू खफा है
जो होने को था वो हो चुका है
ये तेरे सच की इन्तहा है
ऐ दिल मेरे तू सुन ले ज़रा
Other Song Lyrics
Official Music Video of Ae Dil Mere: