Punjabi songs lyrics.
Ehsan Tera Hoga Song Lyrics Description From Album- Sanam
Lyrics Title: Ehsan Tera Hoga
Singers: Sanam
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Music: Sanam
Music Company: Sanam.
एहसान तेरा होगा Ehsan Tera Hoga Song Lyrics In Hindi:
चाहे बना दो चाहे मिटा दो
हो.. हाँ..
चाहे बना दो चाहे मिटा दो
मर भी गए तो देंगे दुआएं
मर भी गए तो देंगे दुआएं
उड़ उड़ के कहेगी ख़ाक सनम
यह दर्द-ए-मोहब्बत सहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलकों की छाँव में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलकों की छाँव में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
तुमने मुझको हसना सिखाया हो..
तुमने मुझको हसना सिखाया
रोने कहोगे रो लेंगे अब
रोने कहोगे रो लेंगे
आंसू का हमारे गम ना करो
वह बहती है तो बहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलकों की छाँव में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
Other Song Lyrics
Official Music Video of Ehsan Tera Hoga: