एक भरोसा तेरा एक सहारा तेरा
जाऊं अब मैं कहाँ सांवरे तू बता
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।
ज़िन्दगी के सफर में तू साथी बना
अब मेरी नैया का तू ही माझी बना
तेरी रहमत सदा यूँ ही पाता रहूँ
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।
हर घड़ी श्याम तुम याद आते मुझे
दिल कभी हो दुखी पास पाऊं तुझे
मेरे हर सांस पर बस तेरा नाम हो
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।
हर जन्म में प्रभु तेरा साथ मिले
संजीव के भाव पे तेरा ध्यान रहे
मैं सुनाता रहूं आप सुनते रहो
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।
एक भरोसा तेरा एक सहारा तेरा
जाऊं अब मैं कहाँ सांवरे तू बता
एक भरोंसा तेरा एक सहारा तेरा।।
- लिख दी मैंने कर दी मैंने जिंदगी बिहारी जी के नाम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- भजले श्याम फिर ये जनम दोबारा मिले ना मिले भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- सूरत सलोनी श्याम की दिल में उतार लो भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मैं हार के आया हूँ बस तेरा सहारा है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- दौलत शोहरत है केवल संसार के लिए भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स