दुर्गा माँ भजन एक बार चली आओ सरकार चली आओ भजन लिरिक्स
एक बार चली आओ,
सरकार चली आओ,
शेरोवाली चली आओ,
जोता वाली चली आओ,
इक बार चली आओ,
सरकार चली आओ।।
मेरे दिल के जो छाले है,
मैं कैसे दिखाऊ माँ,
मेरी सुनता नहीं कोई,
मैं कैसे सुनाऊ माँ,
मुझे अपना बना जाओ,
इक बार चली आओ,
शेरोवाली चली आओ,
जोता वाली चली आओ।।
मुझे सबने रुलाया है,
माँ तू ना रुलाना मुझे,
मुझे सबने सताया है,
माँ तू ना सताना मुझे,
मुझे गले से लगा जाओ,
इक बार चली आओ,
शेरोवाली चली आओ,
जोता वाली चली आओ।।
मझधार में है कश्ती,
तू पार लगा दे माँ,
दुनिया मुझ पर हँसती,
तू पार लगा दे माँ,
मुझे पार लगा जाओ,
इक बार चली आओ,
शेरोवाली चली आओ,
जोता वाली चली आओ।।
एक बार चली आओ,
सरकार चली आओ,
शेरोवाली चली आओ,
जोता वाली चली आओ,
इक बार चली आओ,
सरकार चली आओ।।
- जिसने भी माँ की चौखट पे सर को झुका लिया लिरिक्स
- मैया री जगदम्बे मेरे मन में बसा तेरा प्यार भजन लिरिक्स
- पवन उड़ा कर ले गई रे मेरी माँ की चुनरिया लिरिक्स
- सुन देवा सुन मेरी देवा तेरा नाम है मिश्री मेवा
- मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी किस जगह तेरा जलवा नहीं है