Ek Tarfa Song Lyrics Description From Album- Darshan Raval
Lyrics Title: Ek Tarfa
Singers: Darshan Raval
Lyrics: Youngveer
Music: Darshan Raval
Music Company: Indie Music.
एक तरफ़ा Ek Tarfa Song Lyrics In Hindi:
अक्खियों से दरिया बह गया, हाये!
ख्वाब वो अधूरा रह गया,
जग भी पराया हो गया, हाये!
जुदा तेरा साया हो गया,
तेरी दुनिया मुझे अब ना गवारा है,
पर तू हसदी रह बस यही सहारा है,
मोहब्बत हो गयी थी दोनों को एक अरसा हो गया,
मेरा ये इश्क़ था दो तरफ़ा अब एक तरफ़ा हो गया,
मोहब्बत हो गयी थी दोनों को एक अरसा हो गया,
मेरा ये इश्क़ था दो तरफ़ा अब एक तरफ़ा हो गया।
हो चाँद भी रूठा तारे भी रूठे,
आसमान भी मेरा ना रहा,
हैरान हूँ मैं दिल में तेरे क्यूँ मेरा बसेरा ना रहा,
चलो रब्ब दी ऐ जे मंज़ूरी, मैनु वि कोई गीला नहीं,
लक्खां सी मैं मन्नतां मंगियाँ पर क्यों तू मिला नहीं
मेरी किस्मत थी दीवाने की, मैं हारा जीत हुयी ज़माने की,
मोहब्बत हो गई थी दोनों को इक अरसा हो गया,
मेरा ये इश्क़ था दो तरफ़ा अब इक तरफ़ा हो गया,
मोहब्बत हो गई थी दोनों को इक अरसा हो गया,
मेरा ये इश्क़ था दो तरफ़ा अब इक तरफ़ा हो गया
मोहब्बत, मोहब्बत हो गयी थी।
Other Song Lyrics
Official Music Video of Ek Tarfa: