Ek Chaand Song Lyrics Description From Movie- Loev
Lyrics Title: Ek Chaand
Movie: Loev
Singers: Tony Kakkar
Lyrics: Tony Kakkar
Music: Tony Kakkar
Music Company: Desi Music Factory.
एक चाँद आसमां पे Ek Chaand Song Lyrics In Hindi:
एक चाँद आसमां पे रात भर ठहेरा है
चाँद को पता नहीं, तेरा है या मेरा है
एक चाँद आसमां पे रात भर ठेहेरा है
चाँद को पता नहीं, तेरा है या मेरा है
कोई भी ले जाये उसको
जाने उसका हक़ है उसको बोलो ना
जाने दो, जाने दो, जाने दो इस बात पे
फिर कभी बात कर लेंगे
रेह गये जो हिसाब, वो तेरे साथ कर लेंगे
शायद ये पता है चाँद को
चाँद किसीका भी नहीं है
बटा बटा सा ही है
इक तरफ़ा नहीं है
कुछ देर और है, अब रात ढल रही
फिर जायेगा ये चाँद, कहीं दूर
मेरे रास्ते का मैं, तेरे सफर का तू
संग ले चला सुरूर
आ आ
रेह गए जो सवाल वो कल रात कर लेंगे
जाने दो, जाने दो, जाने दो इस बात पे
फिर कभी बात कर लेंगे
Loev Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Ek Chaand: