Ek Chanchal Shokh Haseena Song Lyrics Description From Movies- Baaghi
Lyrics Title: Ek Chanchal Shokh Haseena
Movies: Baaghi
Singers: Abhijeet Bhattacharya
Lyrics: Sameer
Music: Anand-Milind
Music Company: Venus.
एक चंचल शोख हसीना Ek Chanchal Shokh Haseena Song Lyrics In Hindi:
एक चंचल शोख हसीना
मेरे सपनों में आये
एक चंचल शोख हसीना
मेरे सपनों में आये
मुझे एक झलक दिखला के वो
मेरे दिल का चैन चुराए
मेरे दिल का चैन चुराए
एक चंचल शोख हसीना
मेरे सपनों में आये
मुझे एक झलक दिखला के वो
मेरे दिल का चैन चुराए
मेरे दिल का चैन चुराए
होठों से मदिरा छलके
गालों पे हैं अंगारे
फूलों के जैसी खिलती जवानी
नैना नशीले हैं कजरारे
होठों से मदिरा छलके
गालों पे हैं अंगारे
फूलों के जैसी खिलती जवानी
नैना नशीले हैं कजरारे
जैसे के नागिन डोले
ऐसे चले बलखा के
मदहोश कर दे मुझको
देखे जो वो शर्मा के
कभी खुलें जो ज़ुल्फ़ें उसकी
घटा गगन पे छाये
एक चंचल शोख हसीना
मेरे सपनों में आये
मुझे एक झलक दिखला के वो
मेरे दिल का चैन चुराए
मेरे दिल का चैन चुराए
झील में खिलता एक कँवल
वो है किसी शायर की ग़ज़ल
बाहें उठा के ले अंगड़ाई
दिल में मचा दे कोई हलचल
झील में खिलता एक कँवल
वो है किसी शायर की ग़ज़ल
बाहें उठा के ले अंगड़ाई
दिल में मचा दे कोई हलचल
परियों की वो शेह्ज़ादी
चेहरा है भोला भाला
देखा है जबसे उसको
मैं हो गया मतवाला
एहि दुआएं माँगूँ हरपाल
वो मुझको मिल जाए
एक चंचल शोख हसीना
मेरे सपनों में आये
मुझे एक झलक दिखला के वो
मेरे दिल का चैन चुराए
मेरे दिल का चैन चुराए
Baaghi Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Ek Chanchal Shokh Haseena: