गुरुदेव भजन एक कोरे कागज पे तूने कलम चलाई है भजन लिरिक्स
Singer – Kishan Kumar
तर्ज – गुरुदेव दया करके।
एक कोरे कागज पे,
तूने कलम चलाई है,
सत पथ की राह गुरु,
तूने दिखलाई है,
एक कोरे कागज़ पे,
तूने कलम चलाई है।।
माता ने जन्म दिया,
गुरुवर को सौंप दिया,
अज्ञान अंधेरों का,
क्षण भर में लोप किया,
सत्कर्म सरल भाषा,
तूने सिखलाई है,
एक कोरे कागज़ पे,
तूने कलम चलाई है।।
तू ज्ञान का सागर है,
गुणगान करे तेरा,
सद्गुण की गागर है,
सम्मान करें तेरा,
प्रभुवर से मिलने की,
युक्ति बतलाई है,
एक कोरे कागज़ पे,
तूने कलम चलाई है।।
सद्गुरु मिल जाने से,
जीवन खिल जाता है,
भव पार उतरने का,
रास्ता मिल जाता है,
ऐ ‘हर्ष’ गुरु तुमसे,
मुक्ति मिल पाई है,
एक कोरे कागज़ पे,
तूने कलम चलाई है।।
एक कोरे कागज पे,
तूने कलम चलाई है,
सत पथ की राह गुरु,
तूने दिखलाई है,
एक कोरे कागज़ पे,
तूने कलम चलाई है।।
- जनम जनम का साथ हैं गुरुदेव तुम्हारा भजन लिरिक्स
- तुम ही मेरे सतगुरु तुम ही मेरे साहिब भजन लिरिक्स
- हर घड़ी आपका ध्यान करता रहूं गुरुदेव भजन लिरिक्स
- अगर इस जहाँ में कोई गुरु ही ना होता भजन लिरिक्स
- ना है शक्ति ना है भक्ति प्रभु बालक तेरा दीवाना है