Ek Akela Is Shaher Mein Song Lyrics Description From Movies- Gharaonda
Lyrics Title: Ek Akela Is Shaher Mein
Movies: Gharaonda
Singers: Bhupinder Singh
Lyrics: Gulzar
Music: Jaidev
Music Company: Saregama.
एक अकेला इस शहर में Ek Akela Is Shaher Mein Song Lyrics In Hindi:
हम्म हम्म हम्म हा हा हा
एक अकेला इस शहर में
रात में और दोपहर में
आबुदाना ढूँढता है
आशियाना ढूँढता है
एक अकेला इस शहर में
रात में और दोपहर में
आबुदाना ढूँढता है
आशियाना ढूँढता है
एक अकेला इस शहर में
दिन खाली खाली बर्तन है
दिन खाली खाली बर्तन है
और रात है जैसे अँधा कुआँ
इन सूनी अँधेरी आँखों में
आंसूं की जगह आता हैं धुआं
जीने की वजह तो कोई नहीं
मरने का बहाना ढूँढता है,
ढूँढता है, ढूँढता है
एक अकेला इस शहर में
रात में और दोपहर में
आबुदाना ढूँढता है
आशियाना ढूँढता है
एक अकेला इस शहर में
इन उम्र से लम्बी सड़कों को
इन उम्र से लम्बी सड़कों को
मंजिल पे पोहोंचते देखा नहीं
बस दौड़ती फिरती रहती हैं
हमने तो ठेहेरते देखा नहीं
इस अजनबी से शहर में
जाना पेहेचाना ढूँढता है,
ढूँढता है, ढूँढता है
एक अकेला इस शहर में
रात में और दोपहर में
आबुदाना ढूँढता है
आशियाना ढूँढता है
एक अकेला इस शहर में
Gharaonda Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Ek Akela Is Shaher Mein: